मर्डर केस के आरोपित को दिनदहाड़े मारी गोली, कोर्ट पहुंचे थे बुजुर्ग, को लौटते समय घात लगा कर बैठे थे हमलावर सनसनी

मर्डर केस के आरोपित को दिनदहाड़े मारी गोली, कोर्ट पहुंचे थे बुजुर्ग, को लौटते समय घात लगा कर बैठे थे हमलावर सनसनी

सिविल कोर्ट के गेट पर गुरुवार दोपहर बूटन और रंजीत चौधरी के गैंगवार में वारदात को दिया गया अंजाम

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सहित सभी वरीय अफसर, हमलावरों की पहचान कर धरपकड़ में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/आरा

आरा में बेखौफ अपराधियों ने सिविल कोर्ट के गेट पर हत्या के एक आरोपित को गोली मार दी। घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे की है। जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी 62 वर्षीय गोपाल चौधरी हैं। वह 2016 में बेलाउर गांव में हत्या के एक मामले में आरोपित हैं। उसी केस के सिलसिले में वह कोर्ट पहुंचे थे। तब तक अपराधियों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की जाने लगी गयी।

दो राउंड फायरिंग किये जाने की चर्चा है। उसमें एक गोली उनके गर्दन के पीछे लगी, जो कान को छेदते हुए बाहर निकल गयी। उनका इलाज शहर के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। हालांकि फायरिंग के दौरान उनके पुत्र ने भाग कर अपनी जान बचाई। अपराधियों की संख्या दो बतायी जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी रमना मैदान की दीवार फांद कर भाग निकले।

दो गुटों की वर्चस्व की लड़ाई और हत्या का प्रतिशोध में बुजुर्ग को गोली मारने की बात कही जा रही है। जख्मी बुजुर्ग बेलाउर गांव निवासी कुख्यात बूटन चौधरी जबकि अपराधी बेलाउर गांव निवासी कुख्यात रंजीत चौधरी के गुट के बताये जा रहे हैं। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। पुलिस को उसका फुटेज भी मिल गया है। उसमें गोली मारने वाले को स्पष्ट देखा जा रहा है। इधर, भीड़ भाड़ वाले कोर्ट के गेट पर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से शहर में सनसनी और भगदड़ मच गयी।

कोर्ट गेट पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही एसपी प्रमोद कुमार यादव और एएसपी परिचय कुमार सहित वरीय अफसर मौके पर पहुंच गए। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि रंजीत चौधरी और बूटन चौधरी की दुश्मनी एवं प्रतिशोध में बुजुर्ग को गोली मारी गई है। हमलावरों की संख्या दो थी। उनकी पहचान कर ली गयी है। एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

 

गोली मारने के बाद कोर्ट के गेट पर तैनात पुलिस कर्मी को धक्का देकर भाग निकले हमलावर

गुरुवार की दोपहर करीब एक बज रहे थे। काफी संख्या में लोग कोर्ट में जाने के लिए गेट पर मौजूद थे। मेन रोड पर आवाजाही भी हो रही थी। कोर्ट के गेट पर बीएमपी जवान भी सुरक्षा में तैनात थे। कोर्ट गेट के सामने पार्किंग में भी काफी संख्या में लोगों की आवाजाही हो रही थी। उसी बीच दो की संख्या में हमलावर पहुंचते हैं और कोर्ट के गेट पर मौजूद बेलाउर गांव निवासी गोपाल चौधरी को गोली मार देते हैं।

गोली चलने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। उसी का फायदा उठा हमलावर भी भागने लगे। हांलांकि तब मौके पर मौजूद बीएमपी के जवानों की ओर से हमलावरों का पीछा किया गया। एक हमलावर को पकड़ भी लिया गया, लेकिन वह जवाब को झटका देकर भाग निकला। इधर, यह भी बताया जा रहा है कि बेलाउर गांव निवासी गोपाल चौधरी अपने बेटे के साथ कोर्ट गये थे। वहां से वह लौट रहे थे।

तभी कोर्ट के गेट पर दो की संख्या में अपराधियों की ओर से गोपाल चौधरी को गोली मार दी गयी। उनमें एक हमलावर पर गोली मारने, जबकि दूसरे पर ललकारने का आरोप लगाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि गोपाल चौधरी 2016 में एक हत्या के कांड के अभियुक्त थे। उस केस के सिलसिले में वह कोर्ट आए थे। लौटते समय कोर्ट के गेट के समीप भीड़ के बीच दो लड़के उनके पास पहुंचे और कान से सटाकर गोली मार दी।

उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं। उनका इलाज चल रहा है। डाक्टर की ओर से गोली निकाल दी गई है।घटना के सत्यापन में पता चला कि मामला बेलाउर गांव निवासी बूटन चौधरी और रंजीत चौधरी के आपसी विवाद का है।2016 में बूटन चौधरी और उनके लोगों द्वारा रंजीत चौधरी के भाई की हत्या कर दी गई थी। गोपाल चौधरी उस कांड में अभियुक्त हैं।

इधर, इलाज  कर रहे डाक्टर विकास सिंह ने बताया कि गोली बुजुर्ग के गर्दन के पिछले हिस्से में लगी थी, जो बाएं कनपटी व कान को छेदते हुए बाहर निकल गई थी। उनके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। मरीज की स्थिति अभी बिल्कुल स्टेबल है।