सब्जी खरीदने जा रहे बलुआ पंचायत के सरपंच के भतीजे की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

सब्जी खरीदने जा रहे बलुआ पंचायत के सरपंच के भतीजे की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। रविवार देर शाम शव को निकाला गया।

सब्जी खरीदने जा रहे बलुआ पंचायत के सरपंच के भतीजे की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

केटी न्यूज/आरा

सब्जी खरीदने जा रहे बलुआ पंचायत के सरपंच के भतीजे की डूबने से मौत हो गई।  जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। रविवार देर शाम शव को निकाला गया। दुर्घटना भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के छबुनवा छलका के समीप हुई। मृत युवक की पहचान कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी देव रत्न यादव 25 पिता हंसराज यादव के रूप में हुई। मृतक चाचा बलुआ पंचायत के सरपंच जितेंद्र यादव है।  परिजनों के अनुसार वह सब्जी खरीदने गया था।

उसके बाद वह शाम करीब तीन बजे बलुआ बाजार से घर वापस आ रहा था।  उसी दौरान बलुआ स्थित छबुनवा छलका के समीप हंसराज का पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में चला गया। जहां डूब गया। दुर्घटना के बाद मौजूद लोगों ने सूचना उसके परिजनों को दी। रविवार की देर शाम बलुआ गांव स्थित ठेला बाबा के समीप उसका शव पानी में पड़ा दिखा। ग्रामीणों के मदद से शव को पानी से बाहर निकल गया। सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया।