पानी लेकर जा रहे टैंकर के पलटने दब गया मजदूर, हुई मौत

पानी लेकर जा रहे टैंकर के पलटने दब गया मजदूर, हुई मौत

केटी न्यूज/आरा

जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के बड़का चंदा गांव में गुरुवार की सुबह पानी का एक टैंकर अनियंत्रित होकर पानी का टैंकर पलट गया। उसमें पानी टैंकर पर बैठा मजदूर दब गया, जिसकी इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी। मृतक बड़का चंदा गांव निवासी स्व. रामानंद राम का बेटा

परमहंस राम था। मृतक के भतीजे किशन कुमार राम ने बताया कि गांव में टावर लगाने का काम चल रहा था। उसके चाचा उसमें लेबर का काम कर रहे थे। गुरुवार की सुबह वह पानी का टैंकर लेकर पानी लेने गए थे। वह पानी लेने के बाद टैंकर पर बैठ कर टावर लौट रहे थे। तभी अचानक टैंकर

अनियंत्रित होकर पलट गया। उससे वह टैंकर के नीचे ही दब गए और बुरी तरह घायल हो गए। उसके बाद उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन शव लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि परमहंस राम

अपने चार भाइयों में तीसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में पत्नी शांति देवी, पुत्र चितरंजन, देव रंजन और रवि रंजन है। हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी शांति देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।