नगर थाना में एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, सात कारतुस के साथ पकड़े गए चार अपराधी
अपराध की योजना पकड़ा गए अपराधी
-एसपी बोलेः आर्म्स उपलब्ध कराने वालों की भी पहचान हुई, जल्द पकड़े जायेंगे
केटी न्यूज/आरा
नगर थाना क्षेत्र के यदुवंशी नगर से बुधवार की दोपहर आपराधिक षड़यंत्र रचते चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, सात गोलियां, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की गयी है। इनके दो साथियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी श्रीराम बिंद, एकौना निवासी राजेश राम, कोईलवर थाने के मटियारा गांव निवासी बंटी सिंह और नवाज थाने के मौलाबाग निवासी मिंटू खान शामिल हैं। इन अपराधियों को आर्म्स उपलब्ध कराने वालों की भी पुलिस ने पहचान कर ली है। उन सभी की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है।
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार
एसपी प्रमोद कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिली कि यदुवंशी नगर स्थित मंदिर के पास पांच से सात अपराधी अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। उसके बाद एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल छापेमारी की गयी। पुलिस को देख दो अपराधी तो भाग गये, लेकिन चार को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के क्रम में उनके पास से देसी पिस्टल, कट्टा, गोली, मोबाइल और बाइक बरामद की गयी। बाइक की भी जांच की जा रही है। ऐसे में पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी वारदात टल गयी। एसपी ने बताया कि जांच के दौरान बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराने वालों की भी पहचान कर ली गयी है। फरार और आर्म्स उपलब्ध कराने वालों की गिरफ्तारी को टीम छापेमारी कर रही है। टीम में थानाध्यक्ष संजीव कुमार और डीआईयू के अफसर व जवान शामिल थे।