स्कूली छात्र की पीट-पीटकर और मुंह में पत्थर के टुकड़े ठुंस हत्या

स्कूली छात्र की पीट-पीटकर और मुंह में पत्थर के टुकड़े ठुंस हत्या

गुरुवार से गायब छात्र का शुक्रवार की सुबह परशुरामपुर बधार से मिला शव

बक्सर कोईलवर बांध सड़क पर करीब पांच घंटे बाधित रहा आवागमन

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर के सिन्हा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। स्कूल जाने के लिए घर से निकले छात्र को पीट-पीटकर मार डाला गया। उसके मुंह में पत्थर के कुछ टुकड़े भी ठुंस दिये गये थे। सिर के पिछले हिस्से, नाक और आंख पर खून लगे जख्म के निशान भी मिले हैं। ऐसे में पीट-पीटकर हत्या करने की बात कही जा रही है।

गुरुवार की सुबह घर से निकले छात्र का शव शुक्रवार की सुबह परशुरामपुर बधार स्थित गेहूं के खेत से बरामद किया गया। छात्र का किताब, कॉपी और चप्पल बांध किनारे पड़ा था। वहां खून भी गिरा था।मृतक कल्याणपुर गांव निवासी दशरथ साह का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार साह उर्फ अभय साह था। वह सातवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता दशरथ साह की ओर से स्कूल की घंटी बजाने के विवाद में आठवीं के छात्र पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है।

छात्र की हत्या और शव मिलने से समूचे इलाके में सनसनी मच गई है। ग्रामीणों का आक्रोश भी भड़क उठा। आक्रोशित ग्रामीण और परिजन सड़क पर उतर गये। आरोपितों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ कल्याणपुर के समीप बक्सर कोईलवर बांध सड़क जाम कर दिया गया। टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी भी की गयी। उस कारण करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान पुलिस बल के साथ फौरन पहुंचे और छानबीन की। एएसपी परिचय कुमार भी पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया। उन्होंने आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने और साक्ष्य के आधार पर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ और आवागमन बहाल किया जा सका। उसके बाद पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

इधर, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच और आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ सदर टू रणजीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है। टीम सभी तथ्यों और साक्ष्यों की जांच कर रही है। वैज्ञानिक तरीके से भी छानबीन की जा रही है। उसके लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया था। हत्या कांड का जल्द खुलास करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।