अपराध की साजिश रचते पकड़ा गया पांच हजार का इनामी अपराधी, लोडेड कट्टा बरामद

अपराध की साजिश रचते पकड़ा गया पांच हजार का इनामी अपराधी, लोडेड कट्टा बरामद

- सलेमपुर गांव घाट के समीपसे  पकड़ा गया कुख्यात अपराधी 

केटी न्यूज/आरा

शनिवार की देर रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक कुख्यात इनामी अपराधी को अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया। भोजपुर पुलिस को सूचना मिली कि धोबहां ओपी क्षेत्र के सलेमपुर गंगा घाट के पास काली मंदिर के समीप कुछ लोगा अपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक है। जिसके बाद एक टीम बनाकर घेराबंदी की गई। जहां पुलिस को देखते ही लोग भाग निकले परन्तु एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के सुरेमनपुर गांव निवासी राहुल राय के रूप में हुई।

जो पांच हजार का ईनामी है। सर्च के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गयी है। एसपी प्रमोद कुमार की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि राहुल राय एक कुख्यात अपराधकर्मी है। वह अवैध शराब का सप्लायर भी है। उसके खिलाफ जिला स्तर पर इनाम भी रखा गया था।

उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार काम कर रही थी। एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर राहुल राय को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि अन्य अपराधी भाग निकले। टीम में ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। एसपी के अनुसार उसके अपराधिक रेकार्ड की जांच की जा रही है। अभी तक सात मामले सामने आये हैं। सभी मामलों गंभीर प्रवृत्ति के हैं। उनमें गोलीबारी, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास और शराब सप्लाई के मामले हैं। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ पहले दो हजार का इनाम रखा गया था। बाद में उसे बढ़ाकर पांच हजार कर दिया गया था।