हथियार और गोली के साथ गड़हनी थाने का टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार
गड़हनी थाने के बराप शिव मंदिर के पास शुक्रवार को पकड़ा गया बदमाश
एक देसी कट्टा, चार गोलियां, एक मोबाइल और 98 सौ रुपये बरामद
केटी न्यूज/आरा
गड़हनी थाने की पुलिस ने आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले थाने के एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसे शुक्रवार की शाम बराप गांव स्थित शिव मंदिर के पास पकड़ा गया है। उसके पास से एक देसी कट्टा, चार गोली, एक मोबाइल और 98 सौ रुपये बरामद किया गया है। गिरफ्तार टॉप टेन अपराधी गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव निवासी मंतेश्वर पांडेय का पुत्र अखिलेश पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय है। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि गड़हनी थाने का टॉप टेन अपराधी मुन्ना पांडेय उर्फ अखिलेश पांडेय बराप गांव स्थित शिव मंदिर के पास हथियार लहरा रहा है।उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुन्ना पांडेय की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी को एसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम में शामिल गड़हनी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी गुप्ता द्वारा छापेमारी बराप गांव स्थित शिव मंदिर के पास छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा, चार गोलियां, 98 सौ रुपये नगद और एक मोबाइल जब्त किया गया। इस मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और आपराधिक षड़यंत्र के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।