डुमरी की स्वीटी ने क्वालिफाई किया नीट, डाक्टर बन करेगी समाज की सेवा

डुमरी की स्वीटी ने क्वालिफाई किया नीट, डाक्टर बन करेगी समाज की सेवा
स्वीटी चौबे

- माता पिता की प्रेरणा व शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से मिली सफलता

केटी न्यूज/डुमरांव

कहते है परिंदों को तालीम नहीं दी जाती है उड़ानों की वे खुद ही छू लेती है बुलंदिया आसमानों की....। नीट की कठिन परीक्षा को क्वालिफाई कर इस उक्ति को चरितार्थ कर दिखाई है डुमरी की स्वीटी ने। रिटायर्ड फौजी शशिकांत चौबे व गृहिणी रचना देवी की पुत्री स्वीटी अब एमबीबीएस की पढ़ाई कर उच्च कोटि की डाक्टर बन समाज की सेवा करना चाहती है। उसकी प्रारंभिक पढ़ाई तो गांव से ही हुई थी। इसके बाद पिता के साथ प्रयागराज चली गई। वही के आर्मी पब्लिक स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा 95.4 प्रतिशत अंक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 96.2 प्रतिशत अंक से उतीर्ण करने के बाद नीट परीक्षा की तैयारी की। स्वीटी को नीट परीक्षा में 621 अंक मिले है। वह एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर एक बेहतर डाक्टर बन समाज की सेवा करना चाहती है। स्वीटी की इस सफलता से पूरा परिवार आह्लादित है। गांव में भी खुशी का महौल है। स्वीटी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता तथा शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने उचित मार्गदर्शन दिया तो पिता से कठिन परिश्रम व लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की प्रेरणा मिली थी।