सीबीएसई दसवी व बारहवी बोर्ड का रिजल्ट : जिले में डुमरांव के संत जान सेकेन्ड्री स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
केटी न्यूज/डुमरांव
सीबीएसई दसवी व बारहवी का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। इस परीक्षा में डुमरांव के काली आश्रम स्थित संत जान सेकेन्ड्री स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया है। इस विद्यालय के परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र अच्छे नंबरों से परीक्षा पास कर स्कूल तथा जिले का नाम रौशन किया है।
रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्कूल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 12 वी की परीक्षा में सबसे अधिक अंक सुनिधि सोनी ने 91.20, शाश्वत आनंद 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 10वीं में छात्रों का शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शेष अन्य बच्चों का भी बेहतर परिणाम रहा। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद निदेशक डा. रमेश सिंह ने कहा कि यह हमारे शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा सही दिशा में किए गए कठिन परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। धमाकेदार सफलता पर स्कूल के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ बच्चों को बधाई दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है।