22 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश
केटी न्यूज/बक्सर
जिलें में शीतलहर का प्रकोप जारी है। न्यूनतम तापमान लगातार नीचे गिर रहा है। शीतलहर में बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल ने एक बार फिर से स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है।
अब सभी निजी तथा सरकारी विद्यालयों में वर्ग 08 तक शैक्षणिक गतिविधियों के संचालक पर 20 जनवरी तक रोक लगाई गई है। यह नियम आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी लागू रहेगा। जबकि वर्ग 09 के ऊपर के कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक संचालित होगा। मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए चलाए जाने वाली विशेष कक्षाएं पर्याप्त सावधानी के साथ संचालित रहेंगी।
इस दौरान सभी शिक्षक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक स्कूलों में बने रहेंगे। शिक्षकों को शीतलहर का अवकाश नहीं दिया गया है। छुट्टी बढ़ाए जाने से अभिभावकों में खुशी की लहर है।
गौरतलब है कि जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसी स्थिति में बच्चों के बीमार होने का खतरा बना हुआ है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर से छुट्टियां बढ़ाई है।