शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन की देन है परीक्षा परिणाम - डॉ. रमेश सिंह
- संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई दसवी व बारहवी की परीक्षा में गाड़े सफलता के झंडे, दर्जनों छात्रों ने लाया बेहतर अंक
केटी न्यूज/डुमरांव
सोमवार को जारी सीबीएसई दसवी व बारहवी के परीक्षा परिणाम में नगर के काली नगर स्थित संत जॉन सीनियर सेकन्ड्री स्कूल के छात्रों ने बेहतर परिणाम ला स्कूल तथा अपने अभिभावकों का मान बढ़ाया है। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों के अंच्छे अंक देख विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद् डॉ. रमेश सिंह ने खुश होते हुए कहा कि यह छात्रों की मेहनत, कुशाग्रता तथा शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है
कि इस विद्यालय के दसवी तथा बारहवी के सभी छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों से पास हुए है। वही निदेशक टीम के शुभम सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बारहवी की परीक्षा में प्रह्लाद आनंद 96 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने है। वही निर्भय कुमार 94.2 प्रतिशत, मुराद माही 93.6 प्रतिशत, प्रयाग पाठक 91.8 प्रतिशत तथा आयुष कुमार 90 प्रतिशत अंक लाए है,
जबकि दसवी की परीक्षा में रोमित राज, तेजस्वी कुमार, अंशु कुमार, सूरज चौहान, अनिशा कुमारी, नवीन कुमार सिंह समेत कई अन्य छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाए है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के दसवी व बारहवी के सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए है।
वही, रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यालय परिवार द्वारा सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिला उन्हें बधाई दिया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर विद्यालय निदेशक डॉ. रमेश सिंह व शुभम सिंह के अलावे निशा सिंह, प्राचार्य साक्षी सिंह, शबनम खातून, मनीषा साह, संजोग थापा, वाइचुंग थापा, वानचुंग तमांग आदि शिक्षक मौजूद थे।