प्रयागराज संस्कृत उच्च विद्यालय डुमरांव में बीएड-डीएलएड़ के इंटर्नशिप छात्रों ने बच्चों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया आयोजन

प्रयागराज संस्कृत उच्च विद्यालय डुमरांव में बीएड-डीएलएड़ के इंटर्नशिप छात्रों ने बच्चों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया आयोजन

केटी न्यूज/ बक्सर

डुमरांव रेलवे स्टेशन समीप सभापति मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में बीएड-डीएलएड़ के प्रशिक्षु छात्रों तथा छात्राओं का स्कूल इंटर्नशिप चल रहा है। जिसमें शनिवार को प्रयागराज संस्कृत उच्च विद्यालय डुमरांव में प्रशिक्षुओं द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में वर्ग 6,7 तथा 8 के छात्रों और छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षुओं द्वारा बच्चों के बीे निबंध लेखन प्रतियोगिता के आयोजन किया। उनके द्वारा बताया बच्चों की चिंतन क्षमता के साथ-साथ उनकी लेखन क्षमता एवं रचनात्मकता का भी विकास होता है। निबंध लिखने का अभ्यास करने से बच्चो में लेखन कौशल का विकास होता हैं। यदि बच्चे निबंध लेखन की बारीकियों को सीखते हैं, पाठकों को कैसे बांधना है और लिखित शब्द का सही तरीके से उपयोग करके अपने विचारों को कैसे व्यक्त करना है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए निबंध/अन्य कुछ भी लिखते है तो उन सबकी लेखन कौशल बेहतर हो सकती है। साथ ही साथ पिछली बार आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रधानाध्यापक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण पाण्डेय के अध्यक्षता में किया गया। इस मौके परबीएड-डीएलएड़ के प्रशिक्षु शिवम् गुप्ता, सिद्धि कुमारी, खुशबू कुमारी,काजल कुमारी, मो. जमाल ख़ान, सोनी कुमारी,नसरीन खातून, रोहित, एवं आनंद मौजूद रहे।