मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रतिभाओं का भव्य सम्मान आयोजन

सिमरी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू मॉडल उच्च विद्यालय सिमरी के प्रांगण में विद्यालय प्रांगण में मेधावी छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि, अनुशासन एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रतिभाओं का भव्य सम्मान आयोजन

-- अतिथियों ने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन का दिया संदेश

केटी न्यूज/सिमरी

सिमरी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू मॉडल उच्च विद्यालय सिमरी के प्रांगण में विद्यालय प्रांगण में मेधावी छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि, अनुशासन एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करना रहा।कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ओम प्रकाश कुमार को 478 अंक (95.6 प्रतिशत) प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

द्वितीय स्थान पर इल्ताफ हुसैन ने 472 अंक (94.4 प्रतिशत) तथा तृतीय स्थान पर शिवांश यादव ने 471 अंक (94.2 प्रतिशत) प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। तीनों छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गयासमारोह के मुख्य अतिथि हरिनारायण राय एवं विशिष्ट अतिथि प्रमोद पाण्डेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता निरंतर परिश्रम, आत्मविश्वास एवं अनुशासन से प्राप्त होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका सीमा ओझा ने की। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को छात्रों की सफलता का सहभागी बताया। इस अवसर पर अरुण कुमार तिवारी, अवधेश राय, राजेंद्र सिंह, मनीष कुमार, अशोक पाल, अनिल कुमार, बालाजी पाण्डेय, संदीप कुमार ओझा, कुमारी निरुपमा, अल्पना राय, संजय कुमार तिवारी, पूनम कुमारी एवं दिनेश कुमार तिवारी सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।समारोह का समापन राष्ट्रहित, शिक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।