मैट्रिक व इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक निष्कासित

जिला मुख्यालय में आयोजित हो रहे मैट्रिक व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में नकल के आरोप में राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र से एक परीक्षार्थी को डीईओ अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने निलंबित कर दिया है। परीक्षार्थी के निलंबन के बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा केन्द्रों पर हड़कंप मचा रहा।

मैट्रिक व इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक निष्कासित

- डीएम एसपी ने लिया कई परीक्षा केन्द्रों का जायजा, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने का दिया निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

जिला मुख्यालय में आयोजित हो रहे मैट्रिक व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में नकल के आरोप में राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र से एक परीक्षार्थी को डीईओ अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने निलंबित कर दिया है। परीक्षार्थी के निलंबन के बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा केन्द्रों पर हड़कंप मचा रहा।

वहीं, दूसरी तरफ जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से मैट्रिक व इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा था। जिला दण्डाधिकारी ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्राधीक्षकों व वीक्षकों को भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन का पालन करने की नसीहत दी और कहा कि इसका पालन नहीं करने वाले वीक्षकों पर भी कार्रवाई होगी। बता दें कि मैट्रिक या इंटरमीडिएट परीक्षा में उतीर्ण नहीं होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस विशेष कंपार्टमेंटल परीक्षा के जरिए एक मौका मुहैया कराती है, ताकी छात्रों का एक साल बर्बाद न हो। 

डीएम, एसपी व डीईओ के निरीक्षण से सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के साथ ही वीक्षकों की परेशानी भी बढ़ी रही। हालांकि, केन्द्राधीक्षकों द्वारा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा होने की जानकारी दी गई है।