उच्च विद्यालय कतिकनार में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला आयोजित, नवाचारों की हुई सराहना
प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय कतिकनार के प्रांगण में शनिवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से संकुल समन्वयक मनोज कुमार, अनिल कुमार, राजू कुमार, आदित्य प्रकाश, मुकेश कुमार, रौबिन कुशवाहा, रवि प्रकाश एवं ज्ञानेश्वर दुबे द्वारा किया गया। संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार पाठक और समन्वयक विक्रम जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।
केटी न्यूज/केसठ।
प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय कतिकनार के प्रांगण में शनिवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से संकुल समन्वयक मनोज कुमार, अनिल कुमार, राजू कुमार, आदित्य प्रकाश, मुकेश कुमार, रौबिन कुशवाहा, रवि प्रकाश एवं ज्ञानेश्वर दुबे द्वारा किया गया। संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार पाठक और समन्वयक विक्रम जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।मेले में प्रतिभागी शिक्षकों एवं छात्रों ने विविध प्रकार की शिक्षण अधिगम सामग्री को प्रदर्शित किया, जिसमें उनकी रचनात्मकता और नवाचार साफ झलक रहे थे।

समन्वयक विक्रम जायसवाल ने कहा कि टीएलएम मेले का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहित करना, छात्रों की बुनियादी साक्षरता को मजबूत करना और शिक्षण प्रक्रिया को अधिक रोचक एवं प्रभावी बनाना है। उनके अनुसार, विभिन्न शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए नवाचारपूर्ण टीएलएम से विद्यार्थियों में सीखने की ललक बढ़ती है।मेले में निर्णायक मंडल ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का चयन भी किया। इसमें प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय कतिकनार के शिक्षक आदित्य प्रकाश को मिला। द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित टोला कतिकनार के मुकेश कुमार को प्रदान किया गया, जबकि तृतीय स्थान डिहरा मध्य विद्यालय के राजू कुमार को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे और पूरे उत्साह के साथ मेले का आनंद लिया।
