दसवी बोर्ड परीक्षा में राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल की सोमील चतुर्वेदी बनी स्कूल टापर

दसवी बोर्ड परीक्षा में राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल की सोमील चतुर्वेदी बनी स्कूल टापर

केटी न्यूज/डुमरांव

शुक्रवार को सीबीएसई दसवी के जारी रिजल्ट मंे नगर के राइजिंग संन इंटरनेशनल स्कूल से परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों ने बाजी मारी है। स्कूल की सोमील चतुर्वेदी 95 फिसदी सबसे अधिक अंक लाने वाली छात्र बनी है। वही इस स्कूल के आधा दर्जन से अधिक छात्र टेन सीजीपीए लाने वाले छात्रों की श्रेणी में शामिल हुए है। छात्रों की इस सफलता से विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय के निदेशक ब्रह्मा ठाकुर ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

निदेशक ने शनिवार को स्कूल परिसर में एक समारोह आयोजित कर सफल छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें मिठाई खिला भविष्य की शुभकामना दी है। निदेशक ठाकुर ने बताया कि उनके विद्यालय के सभी छात्र सफल हुए है। उन्होंने छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के सही मार्गदर्शन व अविभावकों के विश्वास को इस सफलता की कंुजी बताया है। ब्रह्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य गरीब वर्ग के छात्रों को भी सस्ती तथा अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना है। विद्यालय में द्वितीय स्थान आशीष कुमार सिंह, 94 फिसदी, तृतीय स्थान श्रेया कुमारी 93 फिसदी, चतुर्थ स्थान 92 लतीका मौर्य, सिमरन कुमारी 91, पलक कुमारी 90 फिसदी अंक प्राप्त की है।