छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक है शैक्षणिक परिभ्रमण - बीडीओ
शैक्षणिक परिभ्रमण छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। छात्र-छात्राएं ऐतिहासिक, धार्मिंक व पौराणिक महत्व वाले जगहों का परिभ्रमण कर उनके संबंध में जानकारी हासिल करते है। परिभ्रमण के दौरान मिली जानकारी छात्रों के मस्तिष्क मंे लंबे समय तक ताजा रहती है।
- वुड स्टॉक स्कूल ने छात्रों को कराया शैक्षणिक परिभ्रमण, बक्सर व चौसा युद्ध मैदान, कामाख्या मंदिर आदि का छात्रों ने किया भ्रमण
केटी न्यूज/डुमरांव
शैक्षणिक परिभ्रमण छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। छात्र-छात्राएं ऐतिहासिक, धार्मिंक व पौराणिक महत्व वाले जगहों का परिभ्रमण कर उनके संबंध में जानकारी हासिल करते है। परिभ्रमण के दौरान मिली जानकारी छात्रों के मस्तिष्क मंे लंबे समय तक ताजा रहती है। उक्त बातें डुमरांव बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने शनिवार को चाणक्या कॉलोनी स्थित वुड स्टॉक स्कूल परिसर में कही। वे विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित छात्रों को शैक्षणिक परिभ्रमण को रवाना करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने हरी झंडी दिखा परिभ्रमण में शामिल छात्रों व शिक्षकों को रवाना किया।
बीडीओ ने विद्यालय परिवार के इस पहल की सराहना की तथा परिभ्रमण में शामिल छात्रों के लिए मंगलकामना भी की। वही, स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार उर्फ बब्लू पाठक ने बताया कि छात्रों को कथकौली स्थित बक्सर के युद्ध का मैदान व चौसा स्थित चौसा युद्ध स्थल के साथ ही बक्सर के ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व वाले रामरेखा घाट, यूपी की सीमा में स्थित प्रसिद्ध कामाख्या धाम मंदिर समेत कई अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का परिभ्रमण कराया गया। उन्होंने कहा कि यह परिभ्रमण शैक्षणिक था तथा इसमें शामिल छात्रों को धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा रही थी, ताकी उनके जेहन में इन स्थलों की यादंे ताजा रहे।
इस परिभ्रमण में छात्रों का नेतृत्व कर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक मायानाथ मिश्र ने कहा कि परिभ्रमण छात्रों के लिए रोचक होता है। उन्होंने कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए परिभ्रमण जरूरी है। इसी उदेश्य के साथ इस परिभ्रमण का आयोजन किया गया था। परिभ्रमण में वर्ग एक से पांच तक के सौ से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल रहे। परिभ्रमण पर जाने वाले छात्र काफी खुश दिखाई दे रहे थे। पूरे दिन घुमने के बाद शाम मंे छात्र वापस विद्यालय परिसर पहुंचे, वहां से उन्हंे घर भेजा गया। डायरेक्टर ने बताया कि यह परिभ्रमण छात्रों के लिए काफी उत्साह व ज्ञानवर्द्धक रहा।
इस शैक्षणिक परिभ्रमण में विद्यालय की शिक्षिका प्रिया केशरी, अंकिता कुमारी, आकांक्षा कुमारी, पूजा कुमारी, राधा, आकाश, सत्येन्द्र आदि भी शामिल रहे।