शिक्षा विभाग का सख्त कदम: जिले में 195 हेडमास्टर और 585 शिक्षकों की सैलरी रोक

बिहार के रोहतास जिले में प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षा कोर्स समय पर शुरू नहीं करने वाले 195 प्रधानाध्यापक और 585 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

शिक्षा विभाग का सख्त कदम: जिले में 195 हेडमास्टर और 585 शिक्षकों की सैलरी रोक

केटी न्यूज/रोहतास

बिहार के रोहतास जिले में प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षा कोर्स समय पर शुरू नहीं करने वाले 195 प्रधानाध्यापक और 585 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। यह कार्रवाई शिक्षा में सुधार लाने और प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षा कोर्स को लागू करने के उद्देश्य से की गई है। जिले के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए  3.7 प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग - माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट की पढ़ाई 5 दिसंबर तक शुरू करनी थी।

मुख्य जिम्मेदारी विज्ञान और गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों को दी गई थी। उनकी कार्यशाला भी आयोजित की गई थी।लेकिन बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद, तिलौथू और नौहट्टा को छोड़कर जिले के अन्य 195 विद्यालयों में प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षा कोर्स शुरू नहीं किया गया, जो विभागीय निर्देशों का उल्लंघन है। डीपीओ सर्व शिक्षा रोहित रौशन ने बताया कि इस मामले में संबंधित प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उनके अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो अन्य अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।सासाराम – 17 विद्यालय, सूर्यपुरा – 1, शिवसागर – 10, संझौली – 6, रोहतास – 2, राजपुर – 12, नोखा– 10, नासरीगंज – 1, कोचस – 10, करगहर – 7, काराकाट – 10, दिनारा – 5, डेहरी – 1, दावथ – 8, चेनारी – 8, बिक्रमगंज – 2 और अकोढ़ीगोला – 5 स्कूलों में हेडमास्टर और शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। इस आदेश के बाद जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।