कैंब्रिज स्कूल ने सीबीएसई बोर्ड के टॉपरों को लैपटॉप व मोमेंटो देकर किया सम्मानित

कैंब्रिज स्कूल ने सीबीएसई बोर्ड के टॉपरों को लैपटॉप व मोमेंटो देकर किया सम्मानित

- स्कूल के सभागार में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति

केटी न्यूज/डुमरांव 

स्थानीय कैंब्रिज स्कूल के सभागार में शनिवार को सीबीएसई बोर्ड में सफल छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के 10वीं के टॉपर छात्र विश्वेश ठाकुर व 12वीं के अर्पित कुमार ठाकुर को लैपटॉप, मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सफल प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन टीएन चौबे ने सर्वप्रथम अभिभावकों व छात्रों के स्कूल के प्रति दृढ़ विश्वास रखने के लिए आभार जताया।

उन्होंने कहा कि अभिभावक अमूल्य है, उनका योगदान ही हमारी प्रेरणा है। अपनी मेहनत और योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के देखरेख में इस बार भी छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जीवन मूल्यवान है। जीवन मे खूब मेहनत करे एवं समय का सदुपयोग करते हुए आगे बढ़ अपने परिवार व स्कूल का नाम रौशन करने को कहा।

इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को कहा कि हमारा स्कूल 12वीं के लिए कोटा से भी बेहतरीन शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराता है। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से शुरू की गयी। इसके बाद छात्र-छात्राओं की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का संचालन रोबिन राय ने किया। इस दौरान सीबीएसई टॉपर के अलावे 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले लकी राज व उत्कर्ष कुमार को इलेक्ट्रॉनिक टैब के साथ मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावे अनुज दुबे, उत्कर्ष मिश्रा, हर्षित, सुमित, अंजली, सृष्टि, पीयूष, नीरज, प्रियांशु, शुभ, भूमि, अवंतिका, खुशी, दिव्या, शिवांश, प्राची, शशांक, व खुशबू को स्मार्ट वॉच जबकि लकी एवं पीयूष को पेन ड्राइव तथा स्मार्ट वॉच के साथ सभी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया। मौके पर प्रधानाचार्य राजीब प्रधान, शर्मीला लेपचा, प्रवीण राय, आनंद पांडेय, वीना सिंह, भारत सिंह, अंशु तिवारी, मीरा कुमारी सहित अन्य शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।