निरीक्षण में उर्दू विद्यालय में सोई थी शिक्षिका, ऑनलाइन हाजिरी बना गायब थे पांच शिक्षक

जिले के स्कूलों के खुलने, बंद होने के साथ शिक्षकों की उपस्थिति के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उसका अमल सही से नहीं हो रहा है।

निरीक्षण में उर्दू विद्यालय में सोई थी शिक्षिका, ऑनलाइन हाजिरी बना गायब थे पांच शिक्षक

केटी न्यूज/डुमरांव  

जिले के स्कूलों के खुलने, बंद होने के साथ शिक्षकों की उपस्थिति के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उसका अमल सही से नहीं हो रहा है। आए दिन ऑलाइन हाजिरी बनाकर शिक्षक गायब हो जाते हैं। इतना ही नहीं कुछ स्कूलों की यह भी शिकायत मिलती है कि बच्चे वर्ग कक्षा में नहीं रहकर घुमते रहते है तो शिक्षक स्कूल में सोए रहते या आपस में बैठ गप्पे मारते रहते हैं। कुछ इसी तरह का नाजार गुरूवार को बीआरपी अविनाश कुमार के निरीक्षण के दौरान डुमरांव नगर के उर्दू मध्य विद्यालय में देखने को मिला।

 निरीक्षण में बीआरपी ने पाया की शिक्षिका जीनू जहां वर्ग कक्षा में सोई हुई मिली। फिर स्कूल से शिक्षक मो. जुनैद खां, मसूदा बानो, अनिका सदफ, नगमा खातून, पप्पु कुमार शर्मा स्कूल से अनुपस्थित थे। बीएओ ने उनसे स्पष्टीकरण पुछा है कि शिक्षिका सोए रहने और पांच शिक्षक के स्कूल से गायब होने से यह लगता है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को विद्यालय में शतप्रतिशत लागू करने में कोताही बरती जा रही है। साथ ही इस बात का भी खुलासा किया गया है कि पूर्व में भी निरीक्षण के दौरान शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। बीआरपी ने सभी से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए आदेशित किया है। ससमय स्पष्टीकरण नहीं देने पर उनके विरूद्ध निलंबन के लिए वरीय अधिकारियों को लिखने की बात कही गई है। बीआरपी के इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।