एसओई कॉमर्स क्लासेज ने एकबार फिर जिले में लहराया परचम, छात्र छात्राओं ने मारी बाजी
केटी न्यूज/बक्सर/डुमरांव
इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणा में डुमरांव के चर्चित कोचिंग संस्थान एसओई कॉमर्स क्लासेज हरी जी के हाता के छात्र-छात्राओं ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में बेहतर स्थान हासिल किया है। इस बार डुमराव में लक्की कुमारी ने 438 नंबर लाकर प्रथम स्थान हासिल किया वहीं उर्वशी भगत, काजल कुमारी, खुशी कुमारी, लाडली खातून, सौम्या द्विवेदी, पिंकी कुमारी, पायल गुप्ता सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने 420 से अधिक नंबर लाकर जिले में अपना नाम रौशन किया और अच्छा स्थान प्राप्त किया है। इन सभी छात्र छात्राओं को आज संस्था के निर्देशक डॉ अभिषेक कुमार ने मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक मोहित जायसवाल, दीपक कुमार, रीमा सिंह, डॉ संजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। अच्छे नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं में निम्न का नाम प्रमुख रहा लक्की कुमारी 438
उर्वशी कुमारी भगत 437
काजल कुमारी 437
खुशी कुमारी सिंह 435
स्नेहा वर्मा 425
स्वीटी द्विवेदी 421
खुशी कुमारी 421
लाडली खातून 420
रवि पटेल 413
अंजली कुमारी 408
पिंकी कुमारी 399
पायल गुप्ता 396
पूजा कुमारी 370
प्रीती कुमारी 365
कुमारी रिचा 363
दीपशिखा 358