कन्या मध्य विद्यालय डुमरांव की रिटायर्ड शिक्षिका सुधा कुमारी का समारोहपूर्वक हुआ विदाई

कन्या मध्य विद्यालय डुमरांव की रिटायर्ड शिक्षिका सुधा कुमारी का समारोहपूर्वक हुआ विदाई

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के राजगढ़ चौक स्थित कन्या मध्य विद्यालय की सेवानिवृत्त शिक्षिका सुधा कुमारी को समारोह पूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम का आयोजन कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक ललन सिंह, वर्तमान प्रधानाध्यापक कमलेश सिंह सहित पूर्व बीआरपी शैलेन्द्र पांडेय उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में बीपीएम निर्भय कुमार रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक ललन सिंह ने व मंच संचालन का कार्य शिक्षक जय किशन केसरी ने काफी रोचक ढंग से किया। इस अवसर पर सभी ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किया। विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक ललन सिंह ने रिटायरमेंट को एक नए अध्याय की शुरुआत बताया तथा इसको अपने परिवार के साथ संतोष और शांति पूर्वक बिताने की नसीहत दी।

इसी क्रम में विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक कमलेश सिंह ने विद्यालय परिवार के तरफ से तैयार किया गया प्रतिवेदन को पढ़ा। इस अवसर पर डुमरांव नगर के सारे शिक्षक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उपस्थित व्यक्तियों में प्रमुख रूप से संतोष ठाकुर, अर्चना सिंह, अनीता सिंह, आरती केसरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के कड़ी के रूप में महारानी उषा रानी बालिका मध्य विद्यालय की सेवानिवृत शिक्षिका गीता कुमारी देवी ने भी अपने अनुभवों को मंच के माध्यम से साझा किया।

उन्होंने इसको सकारात्मक ढंग से लेने की बात कही तथा सेवानिवृत्ति को जीवन का एक नया अध्याय बताया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए विद्यालय परिवार सहित विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभापति मिश्रा प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं में अनामिका कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, अमृता कुमारी, साक्षी कुमारी, प्राची कुमारी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसके साथ-साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सबने उनको सफल स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना के साथ अनेको उपहार और सम्मान प्रदान किया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।

इस अवसर पर विद्यालय के सुधांशु शेखर पांडेय, अनुराधा कुमारी, उमेश कुमार, चिंता कुमारी, किश्वर सुल्ताना, कमाल अख्तर, रुखसाना, मेराज अंसारी, मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा की पूर्व प्रधानाचार्य गीता सिंह के अलावे विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।