अब 11.30 के बाद नहीं चलेंगे स्कूल, भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने जारी किया पत्र

जिले में भीषण गर्मी व बढ़ते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने एक बार फिर से स्कूलों के संचालन सुबह 11.30 बजे तक करने का निर्देश दिया है।

अब 11.30 के बाद नहीं चलेंगे स्कूल, भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने जारी किया पत्र
फाइल फोटो

केटी न्यूज/बक्सर 

जिले में भीषण गर्मी व बढ़ते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने एक बार फिर से स्कूलों के संचालन सुबह 11.30 बजे तक करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने अपने पत्र में बताया है कि जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है तथा तापमान भी अधिक हो गया है। उन्होंने सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को सुबह 11.30 के बाद संचालित नहीं करने के आदेश दिए है। डीएम ने अपने जारी फरमान में कहा है कि जिले में रह रहे

अधिक तापमान विशेष रूप से दोपहर के समय के बाद भीषण गर्मी हो रही है। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की संभावना है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालय के समय में बदलाव किया है। 

जिलाधिकारी का यह आदेश 14 से 20 मई तक प्रभावी रहेगा। यदि इस आदेश का कोई भी उल्लंघन करता है तब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ गई है। भीषण गर्मी व लू के बीच भरी दोपहरी स्कूलों का संचालन होने से छात्रों के बीमार पड़ने की आशंका बनी हुई थी। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद अभिभावकों में खुशी व्याप्त है।