बिल्डर खां हत्याकांड, दो अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की संलिप्तता की हो रही है जांच
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पसिया बाग में शुक्रवार को हुए बिल्डर खां हत्याकांड के तफ्तीश में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके पूर्व घटना के दिन भी पुलिस ने प्रमोद कुमार यादव उर्फ बूढ़ा यादव नामक एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया था।

- घटना के दिन ही एक अभियुक्त को पुलिस ने किया था गिरफ्तार, चार दिन के अंदर तीन अभियुक्तांे की गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार में जगी न्याय की उम्मीद
- गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य अभियुक्त व एक अप्राथमिक अभियुक्त है शामिल
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पसिया बाग में शुक्रवार को हुए बिल्डर खां हत्याकांड के तफ्तीश में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके पूर्व घटना के दिन भी पुलिस ने प्रमोद कुमार यादव उर्फ बूढ़ा यादव नामक एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया था।
एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने दोनों अभियुक्तों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एसडीपीओ ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। जल्दी ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
10 मई को की गई थी बिल्डर खां की हत्या
बता दें कि नया भोजपुर के बिल्डर खां पिता स्व. मौला खां की हत्या गांव के ही कुछ युवकों ने पीट-पीटकर की थी। इस मामले में उसकी मां जीरा खातून के बयान पर प्रमोद यादव, झींगन यादव व पांच-छह अज्ञात युवकों पर अपने पुत्र कें अपहरण कर गांव से दूर पसिया बाग जैसे सुनसान जगह पर ले जाकर पेड़ से बांध कर पीट-पीट कर मार डालने का आरोप लगा एफआईआर दर्ज कराई थी।
अपने आवेदन में जीरा ने जिक्र किया था कि अभियुक्त मेरे बेटे पर नगदी, आधार कार्ड व पैन कार्ड चोरी का मिथ्या आरोप लगाकर मुंशी मस्जिद के पास से उसे अगवा कर ले गए थे तथा पेड़ से बांध इतना पिटाई किए थे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जीरा ने पुलिस को बताया कि पड़ोस का एक लड़का आकर बताया था कि कुछ घंटे बाद पड़ोस का एक लड़का आकर बताया था
कि वे लोग बिल्डर को लेकर पसिया बाग गए है। जब मैं पीछे से वहां गई तो मेरा बेटा बेसुध पड़ा था। पूछने पर वह बताया कि मुझपर चोरी का झुठा आरोप लगा प्रमोद यादव, झींगन यादव व अन्य लोगों ने मारा है। इतना कहते ही वह वहीं पर मर गया। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित पक्ष में इस बात की उम्मीद जगी है कि उन्हें न्याय मिलेगा तथा अभियुक्तों को सजा जरूर मिलेगी।
बयान
इस घटना केा पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है। किसी को अगवा कर पीट-पीट कर हत्या करना जघन्य अपराध है। इस घटना में शामिल अभी तक तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की संलिप्तता की जांच की जा रही है। जल्दी ही उन्हंे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव