किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास मामले में दर्ज हुआ एफआईआर, आरोपित फरार

डुमरांव थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर 12 वर्षीय एक किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास मामले में आरोपित प्रकाश सोनी के खिलाफ डुमरांव थाने में पॉक्सो ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। इधर आरोपित फरार हो गया है। उसकी धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास मामले में दर्ज हुआ एफआईआर, आरोपित फरार

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर 12 वर्षीय एक  किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास मामले में आरोपित प्रकाश सोनी के खिलाफ डुमरांव थाने में पॉक्सो ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। इधर आरोपित फरार हो गया है। उसकी धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 

बता दें कि मंगलवार की दोपहर आरोपित किशोरी का बहला फुसलाकर अपने गैराज में ले गया तथा दुष्कर्म की नियत से छेड़खानी करने लगा। इस दौरान आस पास के लोगों ने उसे किशोरी को गैराज में ले जाते देख लिया था तथा बचाव में किशोरी के शोरगुल करने पर मोहल्लेवासी एकजुट हो जब गैराज का दरवाजा खुलवाने लगे तो वह दरवाजा खोल भाग गया। लोगों की तत्परता से किशोरी की आबरू बच गई।

डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, उन्होंने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी।