खुलासा: कुख्यात बजरंगी तिवारी ने नुकीले हथियार मार बड़क मुसहर को उतारा था मौत के घाट
- चार साल पहले दोहरे हत्याकांड को दे चुका है अंजाम, हत्या व लूट मामलें में कई बार जेल गया है बजरंगी
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
बगेन थाना क्षेत्र के भदवर अनुसूचित जाति बस्ती के बड़क मुसहर हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। उसकी हत्या भदवर का कुख्यात बजरंगी तिवारी ने नुकीले हथियार से मार किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है और बताया है कि वह मुझे गाली दिया था, इसी कारण नुकीले हथियार से मार उसकी जान ले ली। एसपी मनीष कुमार ने सोमवार को प्रेेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी है। एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था तथा डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस मामले की उद्भेदन की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। टीम ने दो दिनों के अंदर ही इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि भदवर अनुसूचित जाति बस्ती के मिश्रीलाल मुसहर का 38 वर्षीय पुत्र बड़क मुसहर 19 मई की रात घर से खाना खाकर टहलने के लिए निकला था, लेकिन लौट कर नहीं आया।
अगले दिन सुबह नहर किनारे उसका खून से लथपथ शव पाया गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी। जिस तरीके से उसकी हत्या की गई थी उससे पुलिस को पहले दिन से ही बजरंगी तिवारी पर शक था। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने बातचीत के दौरान मुझे गाली दे दी थी, इसी से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी।
हिस्ट्रीशीटर है बजरंगी, पहले भी किया है दो हत्याएं
बता दें कि बजरंगी तिवारी हिस्ट्रीशीटर अपराधी है तथा चार साल पहले दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे सुर्खियों में आया था। पुलिस की मानें तो 15 सितंबर 2019 को उसने गांव के ही प्रदीप साह व योगेन्द्र पांडेय की मामूली बात पर गोली मार हत्या कर दी थी। इस मामले में वह जेल भी गया था। बेल पर बाहर आने के बाद वह छोटे व्यवसायियों व राहगीरों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया था।
आए दिन लोगों के साथ मारपीट व छिनतई करना उसका शगल बन गया था। बताया जाता है कि वह जूड़े कराटे में ब्लैक बेल्टधारी तथा मजबूत कद काठी का है। ग्रामीणों की मानें तो अत्यधिक नशा सेवन के चलते उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती है। यही कारण है कि बात बात पर वह लोगों को मारता पीटता रहता हैं। उसके डर से लोग पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं कराते हैं। ढाई वर्ष पूर्व वह चोरी की बाइक के साथ कोरानसराय पुलिस के हत्थे भी चढ़ा था। उस पर हत्या, लूट, छिनतई जैसे कई मामले दर्ज है।
कहते है एसपी
पुलिस ने इस हत्याकांड को चुनौती के रूप में लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल डुमरांव एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। इस टीम ने दो दिनों के अंदर ही आरोपी बजरंगी तिवारी को गिरफ्तार लिया। उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। - मनीष कुमार, एसपी बक्सर