विकास नहीं, कीचड़ की गंगा बहा रहे डुमरांव विधायक - रवि उज्ज्वल
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। रविवार को जदयू नेता रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने शहर के जंगली शिवजी रोड और टेक्सटाइल कॉलोनी रोड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ और गड्ढे देखकर वे भड़क उठे। हालात का जायजा लेने के बाद उन्होंने खुद कुदाल उठाकर सड़क पर जमा कीचड़ हटाया और जलजमाव का रास्ता खोला, जिससे कुछ देर में पानी की निकासी हो सकी।

-- जंगली शिवजी रोड और टेक्सटाइल कॉलोनी रोड का निरीक्षण कर भड़के जदयू नेता, कहा, जनता को दिखाया जा रहा झूठा रिपोर्ट कार्ड
केटी न्यूज/डुमरांव।
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। रविवार को जदयू नेता रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने शहर के जंगली शिवजी रोड और टेक्सटाइल कॉलोनी रोड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ और गड्ढे देखकर वे भड़क उठे। हालात का जायजा लेने के बाद उन्होंने खुद कुदाल उठाकर सड़क पर जमा कीचड़ हटाया और जलजमाव का रास्ता खोला, जिससे कुछ देर में पानी की निकासी हो सकी।
रवि उज्ज्वल ने मौके से ही डुमरांव के विधायक अजीत कुशवाहा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधायक को हाई पावर का चश्मा लगाना चाहिए, ताकि उन्हें अपने क्षेत्र की सच्चाई दिखाई दे सके। उज्ज्वल ने आरोप लगाया कि सरकार की योजनाओं का लाभ दिखाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात बेहद दयनीय हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का हवाला देकर रिपोर्ट कार्ड पेश किया जा रहा है, लेकिन अगर डुमरांव शहर की यह हालत है तो गांवों की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। जनता को केवल झूठा रिपोर्ट कार्ड दिखाया जा रहा है। रवि ने कहा कि विधायक की बातें खोखली साबित हो रही हैं।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा, दीपक साव, मिथिलेश कुशवाहा और गौतम मौर्य भी मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने भी सड़क की दुर्दशा को लेकर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि वर्षों से यह इलाका जलजमाव और गड्ढों की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन अब तक ठोस समाधान नहीं हो पाया है।
रवि उज्ज्वल ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जनता सड़क पर उतरकर जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जनता विकास चाहती है, कीचड़ और गड्ढे नहीं। उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनावी वादों से काम नहीं चलेगा, वास्तविक विकास कार्य दिखना चाहिए।
भाजपा नेता के इस बयान के बाद डुमरांव की राजनीति में गरमी बढ़ गई है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी दल जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हैं, वहीं सड़कों की बदहाली ने विपक्ष को सरकार और विधायक पर हमला बोलने का मौका दे दिया है।
रवि उज्ज्वल ने कहा कि वे डुमरांव की जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। उनका मकसद सिर्फ चुनाव लड़ने तक ही नहीं है, बल्कि चुनाव बाद भी वे यहां की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।