केसठ सोनवर्षा रोड निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों ने रुकवाया काम

बीते कई सालों से केसठ सोनवर्षा रोड अपनी स्थिति पर रो रहा था। कई सालों बाद जब यह सड़क बना शुरू हुआ तो लोगों में खुशी का माहौल व्यापक हो गया, लेकिन लोगों में आक्रोश तब बढ़ गया जब उक्त सड़क पर भारी अनियमिता के साथ काम किया जा रहा था।

केसठ सोनवर्षा रोड निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों ने  रुकवाया काम

-- राजद नेता पप्पू यादव व केसठ पंचायत के मुखिया गामा यादव कर रहे थे नेतृत्व

केटी न्यूज/केसठ

बीते कई सालों से केसठ सोनवर्षा रोड अपनी स्थिति पर रो रहा था। कई सालों बाद जब यह सड़क बना शुरू हुआ तो लोगों में खुशी का माहौल व्यापक हो गया, लेकिन लोगों में आक्रोश तब बढ़ गया जब उक्त सड़क पर भारी अनियमिता के साथ काम किया जा रहा था।

यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 319 से जुड़ती है और केसठ, सोनवर्षा, नावानगर सहित कई पंचायतों के हजारों लोगों के लिए डुमरांव अनुमंडल और बक्सर जिला मुख्यालय तक पहुंचने का एकमात्र सुलभ मार्ग है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क निर्माण का ठेका एक स्थानीय ठेकेदार को दिया गया है।

ठेकेदार ने शुरू में जेसीबी से खुदाई कर ग्रेड एक हटाकर समतलीकरण किया गया, जिससे लोगों को उम्मीद जगी कि यह कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से होगा, लेकिन कुछ ही समय में ठेकेदार द्वारा मोरंग की जगह मिट्टी का उपयोग किए जाने की बात सामने आने लगी, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है।

मोरंग व समुचित निर्माण सामग्री की जगह मिट्टी का प्रयोग हो रहा है, जिससे सड़क जल्द ही जर्जर हो जाएगी। इससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, वहीं दुर्घटनाओं और आपातकालीन सेवाओं में बाधा की भी आशंका है। ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी से बनी यह सड़क जल्द ही खराब हो जाएगी, जिससे गड्ढे, धूल और आवागमन में परेशानियाँ बढ़ेंगी। साथ ही,

एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं में बाधा पहुंचने की आशंका भी जताई जा रही है। ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय मुखिया ने कई बार ठेकेदार से अनुरोध किया कि वह स्वीकृत प्राक्कलन के अनुसार कार्य करे, लेकिन कोई ठोस सुधार नहीं हुआ। शिकायतों और बैठकों के बावजूद  अनियमित कार्य चला रहा। 

जब लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय राजद के वरिष्ठ नेता सह डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव और पंचायत मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान से किया तब दोनों मौके पर पहुंचे और स्वयं निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। दोनों नेताओं ने कार्य में हो रही अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटिया कार्य रुकवाया और प्रशासन से जांच व कार्रवाई की मांग की।

पप्पू यादव ने जिलाधिकारी और कार्यपालक अभियंता से आग्रह किया है कि गुणवत्तापूर्ण सामग्री से ही सड़क निर्माण कराया जाए, जिससे यह सड़क वर्षों तक चल सके और क्षेत्र का समुचित विकास सुनिश्चित हो। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे। राजद नेता के इस पहल तथा घटिया निर्माण कार्य रूकने से ग्रामीणों का आक्रोश शांत हो गया।