डुमरांव नगर परिषद में नये कार्यपालक पदाधिकारी ने ग्रहण किया पदभार
डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के नये ईओ राहुलधर दूबे ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। डुमरांव नप के विकास की जिम्मेदारी संभालने वाले नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दूबे ने पदभार ग्रहण करते ही साफ संकेत दे दिए हैं कि नगर की बुनियादी समस्याओं के समाधान में अब कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

-- बोले नये ईओ राहुलधर दूबे शहर की रैंकिंग सुधारना प्राथमिकता, नालियों व शौचालयों की होगी जल्द मरम्मत
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के नये ईओ राहुलधर दूबे ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। डुमरांव नप के विकास की जिम्मेदारी संभालने वाले नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दूबे ने पदभार ग्रहण करते ही साफ संकेत दे दिए हैं कि नगर की बुनियादी समस्याओं के समाधान में अब कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता, नालियों की व्यवस्था, गली-मोहल्लों की सफाई तथा सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उक्त बातें नप के ईओ राहुलधर दूबे ने नप ईओ का पदभार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में कही।

नए ईओ ने कहा कि नगर के जिन शौचालयों की स्थिति खराब है, उनकी मरम्मत कराई जाएगी। साथ ही बंद नालियों को खोलने तथा गली-कूचों की सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस दिशा में विभागीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उनका कहना था कि डुमरांव शहर की रैंकिंग सुधारने के लिए ठोस कदम उठाना बेहद जरूरी है और इस दिशा में नगर परिषद पूरी ईमानदारी से कार्य करेगा।

-- सामाजिक कार्यकर्ताओं का मिला समर्थन
ईओ राहुलधर दूबे के पदभार ग्रहण के मौके पर नगर के कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे। लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका स्वागत किया और उम्मीद जताई कि उनकी तैनाती से नगर में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ेगी। नए ईओ ने भी भरोसा दिलाया कि शहर के हर मोहल्ले में विकास की रोशनी पहुंचेगी और स्वच्छता व्यवस्था को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

-- विकास की नई उम्मीद
नगर परिषद में नए ईओ के आगमन से स्थानीय लोगों के बीच एक नई उम्मीद जगी है। लोगों का कहना है कि अब तक नगर परिषद की कार्यशैली से असंतोष रहा है, लेकिन नए पदाधिकारी के सक्रिय रवैये से नगर की तस्वीर बदलेगी। राहुल दूबे ने स्पष्ट कहा कि ‘‘मैं यहां रहूंगा तो सही कार्य कराने वाले संवेदकों और नागरिकों को कभी परेशानी नहीं होगी, लेकिन लापरवाहों पर कार्रवाई तय है।

डुमरांव नगर परिषद को नया कार्यपालक पदाधिकारी मिल गया है, जिसने पदभार ग्रहण करते ही अपनी कार्ययोजना और प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं। अब देखना यह है कि उनके नेतृत्व में शहर की स्वच्छता और विकास की राह कितनी तेज रफ्तार पकड़ती है।
