मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने से चंदा गांव में जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली आपूर्ति भी ठप

चंदा गांव की मुख्य सड़क पर बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब करीब 12 बजे एक विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने की वजह से जहां सड़क से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया, वहीं बिजली के तार टूटकर पोखरे में गिरने से पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।

मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने से चंदा गांव में जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली आपूर्ति भी ठप

केटी न्यूज/चक्की

चंदा गांव की मुख्य सड़क पर बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब करीब 12 बजे एक विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने की वजह से जहां सड़क से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया, वहीं बिजली के तार टूटकर पोखरे में गिरने से पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।

यह घटना उस समय हुई जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई।ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह घटना दिन के समय होती, तो गंभीर जान-माल की क्षति से इनकार नहीं किया जा सकता था, क्योंकि यह सड़क गांव की मुख्य संपर्क मार्ग है और यहां दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है।

गांव के ही निवासी संतोष नकुमार ने बताया कि रात में तेज़ आवाज़ सुनाई दी, जिसके तुरंत बाद बिजली चली गई। जब बाहर आकर देखा तो पाया कि पेड़ पूरी सड़क को अवरुद्ध कर चुका है और बिजली के तार पोखरे में गिर चुके हैं, जिससे और भी खतरा बढ़ गया है।

सुबह 9 बजे तक न तो स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई राहत कार्य शुरू किया गया था और न ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद ही विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था, बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

मुख्य सड़क बंद हो जाने से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है, वहीं राहगीर और अन्य ग्रामीण अपने दैनिक कार्यों के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पेड़ को अविलंब हटाकर आवागमन बहाल किया जाए और टूटे बिजली तारों को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति पुनः शुरू की जाए।

हालांकि, शाम तक मजदूरों द्वारा टूटे पेड़ को हटाने की कवायद जारी थी। देर शाम ही बिजली के दर्शन हुए। इस दौरान पूरे दिन लोगों को परेशान होना पड़ा।