इटाढ़ी में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया चोर, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सुरौधा गांव में सोमवार की देर रात हुई चोरी की कोशिश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। किराना और खाद की दुकान में हुई इस घटना में ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

-- चोरी की लगातार हो रही वारदातों से सहमे है ग्रामीण, सख्त रूख अपनाने का दावा कर रही है पुलिस
केटी न्यूज/बक्सर
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सुरौधा गांव में सोमवार की देर रात हुई चोरी की कोशिश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। किराना और खाद की दुकान में हुई इस घटना में ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
जानकारी के अनुसार गांव के ही दुर्गा सिंह की किराना और खाद की दुकान में देर रात संदिग्ध गतिविधियों की आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। तभी ग्रामीणों ने देखा कि गांव के ही दो युवक चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने शोर मचाया और दोनों आरोपियों का पीछा किया। इस दौरान सतेन्द्र सिंह का बेटा दिव्यांशु सिंह उर्फ छोटे सिंह और प्रियांशु सिंह उर्फ बड़े सिंह भागने लगे। ग्रामीणों ने प्रियांशु सिंह को पकड़कर रस्सी से बांध दिया, जबकि दिव्यांशु अंधेरे का सहारा लेकर फरार हो गया।
सूचना पाकर इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से पकड़े गए आरोपी को अपने कब्जे में लिया और थाने ले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।
घटना के दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ने और पिटाई करने का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पुलिस भी अहम सबूत मान रही है। अधिकारियों का कहना है कि इसमें पूरी वारदात दर्ज है, जो जांच और कोर्ट की कार्यवाही में उपयोगी होगा। गांव के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस वजह से लोग रात में चौन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में गश्ती बढ़ाई जाए ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हों।
थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि चोरी की घटना को गंभीरता से लिया गया है। पकड़े गए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और फरार अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित गश्ती बढ़ाई जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि संगठित होकर ग्रामीण अपराधियों का मुकाबला कर सकते हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन अब सक्रिय हो चुका है और माना जा रहा है कि जल्द ही फरार आरोपी भी कानून के शिकंजे में होगा।