प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के बाद डीएम ने की मतदाताओ के साथ बैठक

प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के बाद डीएम ने की मतदाताओ के साथ बैठक

प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के बाद डीएम ने की मातहतों के साथ बैठक

- लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

केटी न्यूज/बक्सर

जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में अभी से ही जुट गया है। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के क्रम में प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम रूप देने संबंधी विचार विमर्श के लिए एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आहूत की

गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को डीएम ने बताया कि 10 अगस्त को ही मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची सभी के अवलोकन के लिए प्रकाशित कर दी गई है तथा सभी लोगों, राजनैतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों से सुझाव आपत्ति की मांग 19 अगस्त तक की गई थी। इस दौरान बक्सर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र संबंधी कुल 03 आपत्ति प्राप्त हुए, ब्रह्मपुर में 02 आवेदन मिले है। जबकि अन्य किसी भी विधानसभा क्षेत्रों से किसी प्रकार का मतदान केंद्र संबंधी दावा आपत्ति प्राप्त नहीं

हुआ है। जो 05 आपत्ति प्राप्त हुए है उनका निराकरण संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा किया गया। डीएम ने बैठक में मौजूद ब्रह्मपुर विधायक सहित सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिवों एवं प्रतिनिधियों द्वारा जिले के सभी मतदान केंद्रों के लिए बूथ लेबल एजेंट की नियुक्ति के लिए अनुरोध किया गया। जिस पर सभी दलों ने सहमति व्यक्त की।

बैठक में ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ सिंह, बक्सर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्र, डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज, बक्सर व डुमरांव के डीसीएलआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।