हाईमास्ट की रोशनी से जगमग होगी शहर की गली और रोड
नगर परिषद दीपावली और छठ पूजा की तैयारी में जुट गया है। जर्जर तलाबों की सफाई बुधवार से शुरू हो जाएगा। सफाई के बाद अर्घ्य देने वाले ब्रतियों को तलाब में उतरने के लिए सुगम सिढ़ी भी बनेगा। साथ ही में शहर के हर चौक-चौराहों पर रोशनी बिखेरने के लिए हाईमास्ट लाईट लगाया जाएगा।
- शहर में एक दर्जन स्थानों पर हाईमास्ट लाईट लगाने के लिये चयनित हुआ स्थल
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर परिषद दीपावली और छठ पूजा की तैयारी में जुट गया है। जर्जर तलाबों की सफाई बुधवार से शुरू हो जाएगा। सफाई के बाद अर्घ्य देने वाले ब्रतियों को तलाब में उतरने के लिए सुगम सिढ़ी भी बनेगा। साथ ही में शहर के हर चौक-चौराहों पर रोशनी बिखेरने के लिए हाईमास्ट लाईट लगाया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है। इसके लिए लगभग एक दर्जन स्थानों को चयनित किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए नप चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बताया कि शहर के रोड पर रोशनी तो बिखरेगी ही छठ घाटों को भी सजाया जाएगा। उन्होंने बताया की चयनित स्थलों में बड़ी काली मंदिर, मां डुमरेजनी मंदिर, बाबा जंगलीनाथ शिवमंदिर, डुमरांव अनुमंडल, पुरानाभोजपुर चौक, नयाभोजपुर चौक, डीएस कोठी के पश्चिमी रेलवे गुमटी, टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल, डा. जगनारायण सिंह अस्पताल मोड़ एवं शक्तिद्वार के पास लगाया जाएगा।मालूम हो कि हाईमास्ट लाईट चिन्हित स्थानों पर लग जाने से नगरवासियों के साथ ही शहर में आने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। जरूरत हुआ तो अन्य स्थानों पर भी लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। वही, शाम ढलने के बाद शहर हाई मास्ट की रौशनी से जगमग हो जाएगा। जिससे शहर की सुंदरता में चार चांद लगेगा।
इस संबंध में जानकारी देेते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने बताया कि शहर को साफ सुथरा बनाने के साथ ही पर्याप्त लाईट की व्यवस्था के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि छठ तक सभी हाई मास्ट लाईट लगा दिए जाए, ताकी छठ व्रतियों को छठ घाटों तक पहुंचने में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व लाईटिंग योजना उनके प्राथमिकता में शामिल है।
गौरतलब हो कि इसके पहले भी नगर परिषद प्रशासन द्वारा कई जगहों पर हाई मास्ट लाईट लगाए गए थे। लेकिन, शहर के क्षेत्रफल व आबादी के मुकाबले हाई मास्ट लाईटों की संख्या कम पड़ रही थी। जिसे देखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने हाई मास्ट लाईट लगाने का निर्णय लिया है।