71वीं बीपीएससी परीक्षारू बक्सर में 200 मीटर तक निषेधाज्ञा लाग

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितम्बर (शनिवार) को बक्सर अनुमंडल क्षेत्र के 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा के सुचारू, संचालन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी अनुमंडल बक्सर ने सभी परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

71वीं बीपीएससी परीक्षारू बक्सर में 200 मीटर तक निषेधाज्ञा लाग

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितम्बर (शनिवार) को बक्सर अनुमंडल क्षेत्र के 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा के सुचारू, संचालन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी अनुमंडल बक्सर ने सभी परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

जारी आदेश के मुताबिक परीक्षा केन्द्रों के आसपास पाँच या पाँच से अधिक लोग एक साथ जमा नहीं हो सकेंगे। केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी, परीक्षार्थी और विद्यालय से जुड़े कर्मियों को ही छूट दी गई है। परीक्षा केन्द्र के पास किसी भी तरह की चिट-पर्ची, किताब, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ब्लूटूथ या मोबाइल फोन आदि का वितरण और उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

परीक्षा में नकल करने या नकल कराने में सहयोग देना संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध माना जाएगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों को न्यूनतम एक माह और अधिकतम छह माह तक कारावास अथवा दो हजार रुपये जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

इसके अलावा परीक्षा अवधि के दौरान केन्द्रों के आसपास स्थित साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर, फोटो कॉपी दुकानें तथा ठेला-फेरी पर खाद्य सामग्री और पेय पदार्थों की बिक्री पूर्णतः बंद रहेगी। गश्ती दल, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी और केन्द्राधीक्षकों को इस आदेश के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करते हुए परीक्षा में सम्मिलित हों, ताकि परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।