चौसा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के तहत अंडरपास रोड के गलत निर्माण को लेकर विकास राज ने उठाई आवाज
चौसा में बक्सरदृसासाराम मुख्य पथ पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के तहत अंडरपास रोड के गलत निर्माण और उससे हो रही जनसमस्याओं को लेकर नगर पंचायत चौसा के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज ने पुल निर्माण निगम के एसडीओ अखिलेश कुमार से मिलकर जनहित का मुद्दा उठाया।

केटी न्यूज/बक्सर
चौसा में बक्सरदृसासाराम मुख्य पथ पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के तहत अंडरपास रोड के गलत निर्माण और उससे हो रही जनसमस्याओं को लेकर नगर पंचायत चौसा के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज ने पुल निर्माण निगम के एसडीओ अखिलेश कुमार से मिलकर जनहित का मुद्दा उठाया।
विकास राज ने बताया कि उन्होंने 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक लगातार 17 दिनों तक धरना देकर बजरंग मोड़ से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर अंडरपास की मांग की थी, जिसे बाद में स्वीकृति भी मिल गई और कार्य प्रारंभ हुआ। लेकिन निर्माण कार्य रोड साइड की ओर खिसकने से आम लोगों को अब भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जनता की आवाज को लेकर विकास राज ने एसडीओ से स्थल पर बातचीत की। एसडीओ ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि कार्य पूर्णतः जनहित में और मजबूत तरीके से किया जाएगा। साथ ही बताया कि ब्रिज के बाद लगभग 5 मीटर चौड़ी बाईपास सड़क का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे लोगों की समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
इस मौके पर राकेश उपाध्याय, चंदन यादव, राजू चौबे, परवेज अंसारी, अशोक जी, जितेश सिंह, प्रमोद दुबे, प्रेमनाथ उपाध्याय सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे।