निर्वाचन प्रेक्षक एनए गुंडे ने डुमरांव में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, निष्पक्ष चुनाव को लेकर दिए सख्त निर्देश
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को निर्वाचन प्रेक्षक सह भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी एनए गुंडे ने प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों की भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, मतदाता सुविधा केंद्रों और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया।

-- सुविधाओं का लिया जायजा, कहा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए बीएलओ करें घर-घर संपर्क
केटी न्यूज/डुमरांव
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को निर्वाचन प्रेक्षक सह भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी एनए गुंडे ने प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों की भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, मतदाता सुविधा केंद्रों और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में डुमरांव प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने प्रेक्षक को प्रत्येक बूथ से संबंधित जानकारी दी। वहीं प्रेक्षक ने मौके पर उपस्थित बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारियों) से संवाद स्थापित कर मतदाता सूची के अद्यतन कार्य, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की स्थिति तथा मतदाता जागरूकता अभियान की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

प्रेक्षक एनए गुंडे ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करें ताकि अधिकतम मतदान सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी आवश्यक है और इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण तैयारी होनी चाहिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, रैंप, शेड और विद्युत व्यवस्था की भी समीक्षा की।

उन्होंने निर्देश दिया कि आदर्श बूथों, पिंक बूथों तथा सामान्य बूथों पर सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर सुनिश्चित कर ली जाएं ताकि मतदान दिवस पर मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराना है। इसके लिए सभी स्तरों पर समन्वय और सजगता जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वहीं बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने कहा कि प्रेक्षक के दिशा-निर्देशों का पालन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुधार कार्य और सौंदर्यीकरण तेज गति से कराया जा रहा है। साथ ही, मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी, पर्यवेक्षक दल और सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे। प्रेक्षक ने सभी अधिकारियों के सहयोग और तत्परता की सराहना करते हुए उन्हें ईमानदारी, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनावी कार्यों को पूरा करने का आह्वान किया।

