डुमरांव अनुमंडल में जर्जर पुलिया का डीएम ने किया निरीक्षण पर भड़के डीएम बोले अब दुर्घटना हुई तो आरडब्लूडी के अभियंता पर दर्ज होगा एफआईआर

डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़ी पुलियाओं को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अकालुपुर, अरैला एवं अनुमंडल कार्यालय डुमरांव के समीप स्थित पुलियाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पुलियाओं की अत्यंत खराब स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए। गौरतलब है कि हाल ही में अकालुपुर पुलिया पर एक बड़ा हादसा हुआ था,

डुमरांव अनुमंडल में जर्जर पुलिया का डीएम ने किया निरीक्षण पर भड़के डीएम बोले अब दुर्घटना हुई तो आरडब्लूडी के अभियंता पर दर्ज होगा एफआईआर
फ़ोटो: पुलिया का निरीक्षण करते डीएम व अन्य

-48 घंटे में डायवर्जन कार्य पूर्ण करने का निर्देश,जर्जर पुलियाओं को तोड़कर जल्द निर्माण शुरू करने का आदेश

केटी न्यूज़/डुमरांव

डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़ी पुलियाओं को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अकालुपुर, अरैला एवं अनुमंडल कार्यालय डुमरांव के समीप स्थित पुलियाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पुलियाओं की अत्यंत खराब स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए। गौरतलब है कि हाल ही में अकालुपुर पुलिया पर एक बड़ा हादसा हुआ था,

जिसमें एक प्राचार्य की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हुए थे। यह कोई पहला हादसा नहीं था। इस पुलिया पर पहले भी कई लोग जान गंवा चुके हैं। इस घटना के बाद प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की नींद टूटी और पुलिया की मरम्मत को लेकर तत्परता दिखाई गई। फिलहाल वहां डायवर्जन का निर्माण कार्य जारी है, जिसके बाद मुख्य पुलिया का निर्माण शुरू किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि दो से तीन दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो संबंधित अभियंताओं के खिलाफ कार्यवाई होगा। वही इसके बाद कोई दुर्घटना होने पर एफआईआर भी होगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि डायवर्जन का कार्य 48 घंटे के भीतर पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए और क्षतिग्रस्त पुलिया को तोड़कर निर्माण कार्य तत्काल शुरू हो।

इसके साथ ही डीएम ने टेडकी पुलिया और अनुमंडल कार्यालय को जोड़ने वाली पुलिया का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो। इस पुलिया की जगह नए पुल के निर्माण की प्रक्रिया भी नियमानुसार प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है।

अरैला के समीप स्थित पुलिया की साइड वॉल क्षतिग्रस्त पाई गई, जिसे देखकर जिलाधिकारी ने तुरंत सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि नियाज़ीपुर बाजार (सिमरी प्रखंड) और केसठ प्रखंड के भट्टठा नहर पुलिया का कार्य भी आगामी दो से तीन दिनों में शुरू किया जाएगा।

निरीक्षण में एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी,बीडीओ संदीप कुमार पांडेय एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता  उपस्थित थे। डीएम ने सभी को निर्देशित किया कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।