संबल योजना के तहत डीडीसी ने 45 दिव्यांगों के बीच बांटे ट्राई साइकिल

संबल योजना के तहत डीडीसी ने 45 दिव्यांगों के बीच बांटे ट्राई साइकिल

केटी न्यूज/बक्सर

सोमवार को डीडीसी डॉ महेंद्र पाल ने संबल योजना के तहत 45 चयनित दिव्यांगों के बीच मोटराईज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया। यह वितरण कला भवन बक्सर में आयोजित किया गया। बता दें कि संबल योजना के तहत वैसे दिव्यांगों जिनकी दिव्यांगता का प्रतिशत 60 या उससे अधिक है तो उन्हें बैटरी चालित मोटराईज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाती है। मोटराईज्ड ट्राई साइकिल वितरण के बाद दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के

सहायक निदेशक द्वारा दिव्यांगजनों से अनुरोध किया गया कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए एवं समुचित बचाव के साथ ही मोटराईज्ड ट्राई साइकिल का परिचालन करेंगे। शिविर में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के परिचालन के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र बक्सर के लेखपाल अभिषेक कुमार सिंह, चंदन कुमार, मदन राम, विवेक कुमार सिंह, सुधांशु यादव, संजय कुमार, जगनारायण सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह यादव आदि उपस्थित थे।