दीपावली से पूर्व सभी पटाखा दुकानों के लाइसेंस व मिठाई दुकानों की करें जांच - डीएम
- धनतेरस, दीपावली व कालीपूजा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश
- बक्सर व डुमरांव नगर परिषद को मिली साफ सफाई की जिम्मेवारी
केटी न्यूज/बक्सर
गुरूवार को डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने आगामी पर्वों धनतेरस, दीपावली एवं कालीपूजा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए संयुक्त जिला आदेश जारी किया है। इस दौरान डीएम एसपी ने पर्व त्योहारों के मद्देनजर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों, बक्सर व डुमरांव के एसडीओ तथा एसडीपीओ, जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर, बीडीओ व सीओ को बाजार में जाकर पटाखा दुकानों के लाइसेंस का जांच करने का निर्देश दिया और कहा कि जिन दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए तथा उनकी दुकान को सील कराए। वही बक्सर व डुमरांव नगर परिषद के ईओ को अपने अपने क्षेत्र में त्योहार अवधि में सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गई। डीएम ने कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है। इस पर्व में सफाई सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है। सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही धनतेरस के मौके पर बाजार में करोड़ो का कारोबार होता है। इस दौरान चोर उचक्के भी सक्रिय रहते है। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से अपने अपने थाना क्षेत्र में धनतेरस पर बाजार में चौकसी बरतने तथा चोर उचक्कों पर नजर रखने का निर्देश दिया। वही यातायाता प्रभारी त्योहार के दौरान टैªफिक व्यवस्था पर नजर बनाए रखने को कहा गया है। ताकी लोगों को आने जाने में परेशानी न हो।
मिठाईयों की क्वालिटी परखेगी प्रशासन की टीम
दीपावली पर मिठाईयों का भी कारोबार काफी चमकता है। दुकानदार इस दौरान नकली मावा व छेना से बनी मिठाईयों को भी खपाते है। इसे देखते हुए डीएम ने बक्सर व डुमरांव के एसडीओ के साथ ही खाद्य निरीक्षक को खाद्य पदार्थों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने तथा बक्सर एवं डुमरांव भी मिठाई दुकानों पर छापामारी कर नमूना एकत्र कर खाद्य निरीक्षक को जांच के लिए देने तथा दोषी दुकानदारों पर कार्रवाई का निर्देश दिया।
आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड में रहेगा अग्निशामन विभाग
डीएम ने दीपावली पर पटाखों से लगने वाले आग को ध्यान में रखते हुए जिला अग्निशमन पदाधिकारी को किसी भी प्रकार की आगजनी की आकस्मिक घटना से निपटने के लिए फायर टेण्डर पूर्व से तैयारी हालत में रखने का निर्देश दिया। उनके पानी भरने के स्थानों को भी पूर्व से चिन्हित कर तैयारी हालत में रखने को कहा गया। उन्होंने बक्सर व डुमरांव एसडीओ को अग्निशमन ऐसे स्थानों पर रखवाने को कहा जहां से आसानी से किसी भी जगह फायर वाहन पहुंच सकें।
अस्पतालों में 24 घंटे तैयार रहेगी बर्न यूनिट
डीएम ने बक्सर सीएस डा. एससी सिन्हा को दीपावली के दिन पटाखों से लोगों के घायल होने की सूरत में सभी अस्पतालों में आग से जलने के बाद तत्काल ईलाज के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अस्पतालों में बर्न इन्ज्युरी के ईलाज के सभी आकस्मिक व्यवस्था पूर्व से तैयार कर लेने का निर्देश भी दिया। वही सभी सरकारी और निजी एंबुलेंस को मुश्तैद रखने तथा स्ट्रेचर आदि जरूरी संसाधानों की व्यवस्था रखने का निर्देश भी दिया।
मॉनिटरिंग के लिए बनाया गया है नियंत्रण कक्ष
धनतेरस, दीपावली एवं कालीपूजा 2023 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण तथा उसकी मॉनिटरिंग के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित जिला आपदा शाखा में चिन्हित भवन में कार्यरत रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के सम्पूर्ण प्रभार जिला योजना पदाधिकारी विनेद कुमार सिंह, (मो0 8318580831) व आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रंजना कुमारी (मो0 9431005024) रहेंगे।