बड़ी सफलता, चोरी की भैंस के साथ चोर गिरफ्तार, पशु चोरी के कई मामलों का हो सकता है उद्भेदन

बड़ी सफलता, चोरी की भैंस के साथ चोर गिरफ्तार, पशु चोरी के कई मामलों का हो सकता है उद्भेदन

- नया भोजपुर गांव से भैंस चुरा अकालुपुर तक पहुंच गया था चोर, पूर्व में सुघर डेरा व नवाडेरा से चोरी गए मवेशियों का भी मिल सकता है सुराग

केटी न्यूज/डुमरांव

अनुमंडल इलाके मे लगातार हो रही पालतू पशुओं की चोरी से परेशान पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। शनिवार की रात नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव से एक भैंस की चोरी कर भाग रहे कुख्यात पशु चोर को स्थानीय पुलिस ने पीछा कर रंगेहाथ पकड़ लिया है। उसकी गिरफ्तारी डुमरांव थाना क्षेत्र के अकालुपुर गांव क पास से हुई है। गिरफ्तार चोर नया भोजपुर गांव के कुरैशी मोहल्ले का सलाउद्दीन कुरैशी है।

पुलिस उससे पूछताछ कर पशु चोरी के अन्य मामलों की जानकारी ले रही है। बताया जाता है कि वह नया भोजपुर से ही किसी की भैंस चुरा उसे खपाने के लिए लेकर अकालुपुर गांव जा रहा था। इसी दौरान पशुपालक को इसकी भनक लग गई तथा वह स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। रात में ही पुलिस ने विभिन्न संभावित इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी। इसी दौरान अकालुपुर गांव के पास वह भैंस के साथ दिख गया।

जिसके बाद पुलिस ने उसे रोक पूछताछ शुरू की तो उसने कबूल किया कि वह भैंस चुरा कर लाया है। वही सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है तथा हाल के दिनों में कोरानसराय थाना क्षेत्र के सुघर डेरा से चार तथा नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवाडेरा गांव से चोरी गई भैंसों का सुराग भी लगा है।

पुलिस उसके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। गौरतलब है कि अनुमंडल के विभिन्न गांवों लगातार घट रही पशु चोरी की घटनाओं से पशुपालकों में भय व्याप्त था। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।