गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही खोला गया नैनीजोर का पीपा पुल

गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही खोला गया नैनीजोर का पीपा पुल

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

गंगा का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है। जलस्तर बढ़ने के साथ ही नैनीजोर के बिहार घाट पर बना पीपा पुल खोल दिया गया है। अब गंगा नदी के उस पार जाने वाले यात्रियों से लेकर किसानों को नावों के सहारे जोखिम भरी जिंदगी के साथ गंगा पार करना होगा।

वहीं विभिन्न वाहनों से यातायात करने वाले अब बलिया सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जगहों एवं शहरों में जाने वाले को काफी खर्च और अधिक समय के साथ बक्सर के गंगा नदी पर बने सेतु तथा उत्तर प्रदेश बेयासी के गंगा नदी पर बने सेतु के रास्ते यात्रा करनी पड़ेगी।

पुनः गंगा का जलस्तर घटने के साथ ही अक्टूबर-नवंबर माह फिर से पीपा पुल का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि यह पुल दियारा वासियों के लिए वरदान साबित होता है। हर दिन हजारों लोग इस पुल से बलिया आया जाया करते थे। लेकिन, पुल खुलने से उन्हें अब परेशान होना पड़ेगा।