बक्सर में बिहार आयोजित हुआ आइडिया फेस्टिवल, युवाओं में दिखा स्टार्टअप को लेकर उत्साह

बक्सर जिले के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मंगलवार को बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य में एक सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करना और नवाचार को प्रोत्साहन देना है।

बक्सर में बिहार आयोजित हुआ आइडिया फेस्टिवल, युवाओं में दिखा स्टार्टअप को लेकर उत्साह

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर जिले के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मंगलवार को बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य में एक सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करना और नवाचार को प्रोत्साहन देना है।

यह फेस्टिवल उद्योग विभाग बिहार सरकार एवं योर स्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से पूरे राज्य में तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। फेस्टिवल के पहले चरण का आयोजन 24 से 29 जुलाई तक जिला स्तर पर, दूसरा चरण एक से आठ अगस्त तक प्रमंडल स्तर पर तथा तीसरे चरण में अगस्त माह के चौथे सप्ताह में राज्य स्तरीय मेगा इवेंट का आयोजन प्रस्तावित है।

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, फैकल्टी सदस्यों, स्टार्टअप फाउंडर्स और जीविका से जुड़ी महिलाओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम में स्टार्टअप बिहार योजना के तहत चयनित प्रतिभागियों को कई लाभ दिए जाने की जानकारी दी गई,

जिनमें 10 लाख के सीड फंड की पिचिंग राउंड में सीधी भागीदारी, 3 लाख रुपये मूल्य का एक्सेलेरेशन प्रोग्राम, उद्योग विभाग द्वारा प्रायोजित पाठ्यक्रमों में प्रवेश, अनुभवी विशेषज्ञों से मेंटरशिप, सरकारी सहायता एवं सस्ती दर पर ऑफिस स्पेस शामिल हैं।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना को युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर बताया और छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में अपने आइडिया पंजीकृत कराने का आग्रह किया। कार्यक्रम में वेस्ट मैनेजमेंट स्टार्टअप के फाउंडर विवेक कुमार, प्रशांत गौतम और बेरोपोनिक प्रा. लि. के संस्थापक नीरज कुमार साहू ने अपने अनुभव साझा किए।

उन्होंने बिहार सरकार की स्टार्टअप नीति के तहत मिले लाभों की जानकारी दी और छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिला उद्योग केन्द्र बक्सर की परियोजना प्रबंधक ज्योत्सना वर्मा ने प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का लाभ उठाने का आग्रह किया। 

इस अवसर पर डीपीएम जीविका, स्टार्टअप सेल वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के समन्वयक डॉ. चंद्रशेखर प्रभाकर, स्टार्टअप सेल प्रभारी गौरव सिंह, फैकल्टी सदस्य मृणाल सिंह, अरुण प्रकाश त्रिपाठी, अनिल कुमार समेत कई अधिकारी व छात्र उपस्थित थे।