पण्डितपुरा में रातो-रात डा. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दिए जाने से तनाव, मौके पर पहुंचा प्रशासन

मुफस्सिल थाना क्षेत्र व सदर अंचल के नदाव स्थित पंडितपुरा गांव में रातों-रात सर्वसाधारण की जमीन पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किये जाने से गांव में दो पक्ष में बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंची। जहा पहले दोनों पक्ष को बुला मामले की जानकारी लेने के बाद कागजात के साथ दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया व अंचल अधिकारी ने दोनों पक्ष के कागजात देखे तथा दोनों पक्षों के बयान सुन आगे कोई कार्रवाई करने पर रोक लगा मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया।

पण्डितपुरा में रातो-रात डा. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दिए जाने से तनाव, मौके पर पहुंचा प्रशासन

- दोनों पक्ष को थाने पर मामले को सुलझाने का प्रयास

केटी न्यूज/बक्सर 

मुफस्सिल थाना क्षेत्र व सदर अंचल के नदाव स्थित पंडितपुरा गांव में रातों-रात सर्वसाधारण की जमीन पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किये जाने से गांव में दो पक्ष में बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंची। जहा पहले दोनों पक्ष को बुला मामले की जानकारी लेने के बाद कागजात के साथ दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया व अंचल अधिकारी ने दोनों पक्ष के कागजात देखे तथा दोनों पक्षों के बयान सुन आगे कोई कार्रवाई करने पर रोक लगा मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया।

अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने वाले लोगों की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह जमीन दलितों के नाम पर सर्व साधारण के लिए छोड़ा गया था, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से कहा गया कि यह जमीन सर्व साधारण के लिए छोड़ा गया था। ताकि गांव में विकास संबंधित कोई कार्य किया जा सकें। सीओ ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया।

बता दें कि दोनों पक्ष द्वारा उस जमीन पर अलग-अलग दावा किया जा रहा है। एक पक्ष का कहना था कि जिस भूमि का विवाद का मामला उत्पन हुआ है, वह भूमि 35 वर्ष पहले सरकार ने हमे दिया है। जहा हमलोग चमड़े छिलने का कार्य करते थे, अब यह कार्य बंद हुआ तो अब वहा खलिहान है। जिसपर कुछ लोगांे द्वारा विरोध जताया जा रहा है। हमारी जमीन थी, इसलिए अंबेडकर की मूर्ति लगाए है। 

वही दूसरे पक्ष द्वारा बताया जा रहा 1977 में चकबंदी में रैयत से काटकर 95 डिसिमिल भूमि आनाबाद सर्व साधारण की जमीन बनाया गया। जिसके बीच में अभी थोड़ा रैयती जमीन है। जिसे हमलोगों द्वारा गांव के विकास के अंतर्गत खेल मैदान व स्कूल बनाने के लिए छोड़ा था, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग विभिन्न तरीके से इसपर कब्जा करना चाहते है। कुछ दिन पहले उसमे खलिहान लगाया जाने लगा, तो हम लोग ने छोड़ दिया था, लेकिन अब उसमे अंबेडकर की प्रतिमा लगा दिया गया तो इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है। 

इस संबंध में सदर अंचल के सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद उठा है। जिसको लेकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया है, साथ ही कागज लेकर दोनों पक्षों को थाने पर बुला दोनों पक्ष की बात सुनी गई है। जिसका प्रतिवेदन एसडीएम और डीएसपी को सौंपा जाएगा। जिसके आधार पर जो निर्देश मिलेगा, आगे प्रशासनिक कार्रवाई किया जायेगा। दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ विवादित जमीन पर फिलहाल कोई भी कार्य करने से मना किया गया है।