नववर्ष 2026 को लेकर बक्सर प्रशासन अलर्ट, विधि-व्यवस्था व ठंड से बचाव की तैयारियों की समीक्षा

नववर्ष 2026 के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण तथा ठंड के मौसम को देखते हुए आवश्यक तैयारियों को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को नववर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष के दिन विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

नववर्ष 2026 को लेकर बक्सर प्रशासन अलर्ट, विधि-व्यवस्था व ठंड से बचाव की तैयारियों की समीक्षा

-- डीएम साहिला की अध्यक्षता में बैठक, कंबल, अलाव से लेकर सुरक्षा, वाहन जांच व गश्ती तक के दिए गए सख्त निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

नववर्ष 2026 के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण तथा ठंड के मौसम को देखते हुए आवश्यक तैयारियों को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को नववर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष के दिन विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ठंड को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों तथा जिला आपदा प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सभी जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

साथ ही प्रमुख चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर कंबल वितरण एवं अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।जिलाधिकारी ने रैन बसेरों की व्यवस्था की भी समीक्षा की। सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही रैन बसेरों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सभी रैन बसेरों का पता सहित स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया।स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को अपने-अपने क्षेत्रों के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर बिजली, पेयजल, बेडशीट, जीवन रक्षक दवाइयों एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।नववर्ष के मौके पर जिले के विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए।

सभी थानाध्यक्षों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा यातायात पुलिस को विशेष जांच अभियान चलाने को कहा गया। बाइकर्स गैंग द्वारा बेतरतीब वाहन संचालन की आशंका को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी को 31 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।गंगा तटीय क्षेत्रों एवं नदी के दूसरी ओर पिकनिक मनाने जाने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को गैर-निबंधित एवं ओवरलोडेड नावों के परिचालन पर सख्त रोक लगाने के निर्देश दिए गए।

वहीं नववर्ष की पूर्व संध्या पर नशीले पदार्थों के सेवन एवं हुड़दंग की आशंका को देखते हुए मद्य निषेध विभाग, पुलिस एवं प्रशासन को सीमावर्ती चेक पोस्टों व संदिग्ध स्थलों पर सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।इसके अलावा नगर निकाय क्षेत्रों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को 24×7 क्रियाशील रखने, पटाखा दुकानों की जांच करने तथा 31 दिसंबर की दोपहर से 1 जनवरी की रात तक अथवा स्थिति सामान्य होने तक गश्ती दलों को लगातार भ्रमणशील रखने के निर्देश दिए गए।बैठक में पुलिस अधीक्षक बक्सर, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित जिला, प्रखंड एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।