चौसा में साफ-सुथरे बाजार की मुहिम शुरू, प्रशासन की चेतावनी के बाद दुकानदारों ने खुद हटाए अतिक्रमण
चौसा नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज हो गई है। राज्यव्यापी अभियान के तहत नगर प्रशासन ने मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया, जिसके बाद रविवार सुबह से ही बाजार क्षेत्र में तीव्र बदलाव देखने को मिला। शुक्रवार शाम माइकिंग कर जारी किए गए 24 घंटे के अल्टीमेटम का असर यह रहा कि दुकानदारों ने खुद ही अपने ठेले, गुमटी और शेड हटाने शुरू कर दिए।
केटी न्यूज/बक्सर
चौसा नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज हो गई है। राज्यव्यापी अभियान के तहत नगर प्रशासन ने मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया, जिसके बाद रविवार सुबह से ही बाजार क्षेत्र में तीव्र बदलाव देखने को मिला। शुक्रवार शाम माइकिंग कर जारी किए गए 24 घंटे के अल्टीमेटम का असर यह रहा कि दुकानदारों ने खुद ही अपने ठेले, गुमटी और शेड हटाने शुरू कर दिए।

बक्सरदृसासाराम रोड, यादव मोड़, बारा मोड़ और अखौरीपुर गोला जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रविवार की सुबह से दुकानदार अपना सामान समेटते दिखे। कई लोगों ने स्वयं अपने अस्थायी निर्माण ध्वस्त कर प्रशासनिक कार्रवाई से बचने की कोशिश की। नगर पंचायत ने पहले ही साफ कर दिया था कि चेतावनी अवधि खत्म होते ही बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होगी और अतिक्रमण करने वालों पर पांच से 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमण के कारण वर्षों से चौसा में जाम की समस्या बनी हुई थी। मुख्य सड़क संकरी होने से यातायात बाधित हो रहा था और नालियों के ढके होने से जलजमाव और गंदगी की स्थिति गंभीर होती जा रही थी। स्वच्छता और सुचारू यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक माना गया।नगर प्रशासन ने बताया कि अभियान की शुरुआत मुख्य सड़क स्थित दुर्गा मंदिर से की जाएगी और इसके बाद यादव मोड़, बारा मोड़ और अखौरीपुर गोला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया।
