आईईएसएम ने बक्सर एसडीएम के समक्ष रखी अपनी मांगे, मिला साकारात्मक आश्वासन
आईईएसएम ( पूर्व सैनिक संघ ) बक्सर द्वारा बक्सर के नये अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार का स्वागत अंग वस्त्र, बुके और स्वागत पत्र के साथ किया गया। वहीं, उनके समक्ष सैनिकों की मांगों को रखा गया। एसडीएम का स्वागत करने व मांग पत्र सौंपने का नेतृत्व सभापति डॉ. बीएन पांडेय ने किया।

-- मांग पत्र सौंपने से पूर्व आईएसएम ने किया एसडीएम का स्वागत
केटी न्यूज/बक्सर
आईईएसएम ( पूर्व सैनिक संघ ) बक्सर द्वारा बक्सर के नये अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार का स्वागत अंग वस्त्र, बुके और स्वागत पत्र के साथ किया गया। वहीं, उनके समक्ष सैनिकों की मांगों को रखा गया। एसडीएम का स्वागत करने व मांग पत्र सौंपने का नेतृत्व सभापति डॉ. बीएन पांडेय ने किया।
इस संबंध में आईएसएम बक्सर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूर्व सैनिकों ने एसडीएम के समक्ष जो मांगे रखी है, उनमें जिले में सीएसडी कैंटीन, सैनिक कल्याण कार्यालय, ईसीएचएस और सैनिक आरामगृह के लिए 50 डिजिमिल जमीन मुहैया कराने।
शहीद स्मारक पर बक्सर जिला के युद्ध में शहीद हुए वीर योद्धाओं का नाम तैल्य चित्र पर दर्शाने, जिसकी पूरी कार्रवाई हो चुकी है और शीला पट्ट पर अंकित भी कर दिया गया है। सभापति डॉ. बीएन पांडेय ने कहा कि एसडीएम ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुना तथा उसके समाधान का आश्वासन दिए है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के प्रति एसडीएम ने जो सम्मान के भाव दिखाए है,
उसका कायल पूरे जिले के पूर्व सैनिक हो गए है। उन्होंने उम्मीद जताया कि जल्दी ही उनकी सभी मांगे एसडीएम के प्रयास से पूरी हो जाएगी।मौके पर जिला उपाध्यक्ष विद्या सागर चौबे, जिला कोषाध्यक्ष आरबी सिंह, उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, संयोजक रामनाथ सिंह, उप संयोजक भरत मिश्र, मीडिया प्रभारी तारा बाबू, नायब सूबेदार जग नारायण साहू, नायब सूबेदार श्रीराम सिंह समेत कई अन्य पूर्व सैनिक मौजूद थे।