डुमरांव की दिव्या बनी मिस बिहार सेकेंड रनर-अप, टैलेंट और फोटोजेनिक अवॉर्ड से भी हुईं सम्मानित

बिहार की युवा प्रतिभाओं ने एक बार फिर राज्य का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में डुमरांव की 18 वर्षीय दिव्या ने पटना में आयोजित आई ग्लैम मिस बिहार ब्यूटी चौंपियनशिप 2025 में अपनी छाप छोड़ी। इस प्रतियोगिता में दिव्या को मिस बिहार सेकेंड रनर-अप का खिताब मिला, साथ ही उन्हें मिस टैलेंटेड और मिस फोटोजेनिक जैसी दो विशेष उपाधियों से भी नवाजा गया।

डुमरांव की दिव्या बनी मिस बिहार सेकेंड रनर-अप, टैलेंट और फोटोजेनिक अवॉर्ड से भी हुईं सम्मानित

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार की युवा प्रतिभाओं ने एक बार फिर राज्य का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में डुमरांव की 18 वर्षीय दिव्या ने पटना में आयोजित आई ग्लैम मिस बिहार ब्यूटी चौंपियनशिप 2025 में अपनी छाप छोड़ी। इस प्रतियोगिता में दिव्या को मिस बिहार सेकेंड रनर-अप का खिताब मिला, साथ ही उन्हें मिस टैलेंटेड और मिस फोटोजेनिक जैसी दो विशेष उपाधियों से भी नवाजा गया।

वर्तमान में 12वीं की छात्रा दिव्या ने यह साबित किया कि मेहनत और आत्मविश्वास के साथ सपनों को साकार किया जा सकता है। उनके पिता, वशिष्ठ सिंह, विद्युत विभाग में कार्यरत हैं, जबकि माता, रुबी देवी, गृहिणी हैं। दिव्या का कहना है कि परिवार का सहयोग और खुद की लगन ही उन्हें इस मुकाम तक लेकर आया है।

दिव्या ने बचपन से ही मॉडलिंग में रुचि दिखाई और बिहार की संस्कृति व परंपराओं को नई पहचान देने का सपना देखा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता ने उनके आत्मविश्वास को और मजबूत किया है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि जीवन में सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर बनने का सपना ही नहीं, बल्कि अपनी रुचि और प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ना भी जरूरी है।

प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद दिव्या ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और विशेष प्रतिभा के बल पर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। डुमरांव की यह बेटी न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले और राज्य के लिए गर्व का कारण बनी है। उनकी उपलब्धि से युवाओं को यह प्रेरणा मिलेगी कि सपनों के साथ मेहनत और धैर्य रखने पर सफलता निश्चित रूप से कदम चूमती है।