नया भोजपुर से अधेड़ लापता, परिवार परेशान
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी एक अधेड़ शनिवार से ही अपने घर से लापता हो गए है। इस संबंध में लापता अधेड़ के पुत्र राजकुमार ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दे अपने पिता की सकुशल वापसी की गुहार पुलिस से लगाई है।

केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी एक अधेड़ शनिवार से ही अपने घर से लापता हो गए है। इस संबंध में लापता अधेड़ के पुत्र राजकुमार ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दे अपने पिता की सकुशल वापसी की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, केशव टाइम्स से इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकुमार ने बताया कि उनके पिता शनिवार से ही घर से किसी काम से निकले, लेकिन लौट कर वापस नहीं आए। राजकुमार का कहना है कि पिता की तलाश में हमलोगों ने हरसंभव जगह पर खोजबीन की है तथा नाते रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है, लेकिन उनका कही भी पता नहीं चल सका है।
थकहारक परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है। राजकुमार का कहना है कि उनके लापता होने से परिवार काफी परेशान है तथा किसी अनहोनी की आशंका से सभी सहमे हुए है। राजकुमार ने अपने पिता के संबंध में जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ मार्मिक पोस्ट किया है तथा उनके संबंध में जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर भी दिया है। वही, इस मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर नया भोजपुर पुलिस जांच में जुट गई है।

