भूमि विवाद ने लिया हिंसक रूप, दिया परमेश्वर गांव में लाठी-डंडे चले, कई घायल
बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के दिया परमेश्वर गांव में शनिवार को भूमि विवाद ने उग्र रूप ले लिया। मामूली तकरार से शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया और दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के दिया परमेश्वर गांव में शनिवार को भूमि विवाद ने उग्र रूप ले लिया। मामूली तकरार से शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया और दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, 27 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहले पक्ष के जख्मी महेंद्र गिरी ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर कहासुनी हुई और बात बिगड़ते ही दूसरे पक्ष के श्रीभगवान गिरी, शंभूनारायण गिरी, उदयनारायण गिरी सहित 17 लोग मारपीट में शामिल हो गए।
वहीं, दूसरे पक्ष के घायल श्रीभगवान गिरी ने अपने बयान में कहा कि वे अपने मकान की छज्जा निकाल रहे थे। तभी विरोध करते हुए महेंद्र गिरी, रवींद्र गिरी, मिथलेश गिरी सहित 10 लोगों ने हमला कर दिया। दोनों पक्षों की ओर से हुए इस संघर्ष में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस विवाद की जड़ पुरानी जमीन की अदावत है, जो अक्सर तनाव का कारण बनती रहती है। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति पर नजर रखी हुई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो सके।