राजद ने प्रेसवार्ता कर नीतीश-तेजस्वी की सरकार की गिनाई उपलब्धियां

राजद ने प्रेसवार्ता कर नीतीश-तेजस्वी की सरकार की गिनाई उपलब्धियां

नीतीश-तेजस्वी की सरकार में लाखों युवाओं को मिल रही है सरकारी नौकरियां- डॉ शशिरंजन

कहा, बिहार के सभी 40 सीटों पर जीतेगी इंडिया गठबंधन 

प्रदेश के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य हासिल करेंगी सरकार

केटीन्यूज/जहानाबाद

महागठबंधन सरकार ने अल्प अवधि में बिहार में नौकरियों की बहार ला दी है। शिक्षा विभाग से लेकर गृह विभाग सहित कई विभागों में लाखों बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही हैं। नीतीश-तेजस्वी युवाओं के बीच कलम बांट रहे हैं तो कुछ अन्य दलों के नेता नौकरी चाहने वालों को तलवार दे रहे हैं। उक्त बातें रविवार को सर्किट हाउस में

आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राजद जिला प्रवक्ता डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पु यादव ने कही। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार ने केवल 70 दिनों में एक हीं विभाग शिक्षा में दो लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने गृह विभाग में हजारों पुलिसकर्मियों की बहाली, अन्य विभागों में लाखों पदो पर नियोजन अभियान और प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने बताया कि नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने का निर्णय लिया है। बिहार में अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण लागू किया। साथ हीं सरकार ने प्रथम बार बिहार प्रदेश में जातिगत जनगणना करा देश में इतिहास रचने का काम किया। तालीमी मरकज, शिक्षा मित्र और टोला सेवकों का मानदेय दुगना किया।

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ाया। पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में भी वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। ये सभी कार्य नीतीश-तेजस्वी सरकार ने अपने बहुत कम समय सीमा के अंदर किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कार्य करने में विश्वास करते हैं, लेकिन भाजपा की सरकार सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करने में विश्वास करती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने के वादा किया था, लेकिन आज तक एक भी युवाओं को नौकरी नहीं दी। भाजपा सरकार मंदिर-मस्जिद के नाम पर देश के लोगों को ठगने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश -तेजस्वी सरकार मतदाताओं से किए गए वादे को पूरा करने में लगी है। साथ ही सरकार जल्द 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य हासिल कर लेगी।

उन्होंने कहा कि देश के युवा, बेरोजगार, किसान एवं मजदूर भाजपा के जुमलेबाजी से तंग आ चुके हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। वहीं लोकसभा चुनाव में भाजपा का बिहार से सफाया तय है।

बिहार के सभी 40 सीटों में इंडिया गठबंधन की जीत सुनिष्चित है। प्रेस वार्ता में राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रधान महासचिव परमहंस राय, प्रवक्ता विशाल गुप्ता, मिथिलेश यादव आदि मौजूद थे।